Latest News

भव्य वाहन रैली के साथ 26 को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे दिलीप सिंह परिहार

Neemuch headlines October 25, 2023, 5:12 pm Technology

नीमच। तीन बार के विधायक रहे दिलीपसिंह परिहार को भाजपा ने फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है जिसे लेकर पूरे विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह का संचार हुआ है। भाजपा प्रत्यासी के रूप में परिहार 26 अक्टूबर को सुबह 11.00 बजे अपना नामांकन पत्र भाजपा भाजपा कार्यालय तपोभूमि से परिहार भव्य वाहन रैली के रूप में शुरूआत करेंगे तथा बाद में उत्साह से लबरेज कार्यकर्ताओं की यह वाहन रैली नगर के प्रमुख मार्गो से होकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर सांसद सुधीर गुप्ता जिला भाजपा अध्यक्ष पवन पाटीदार,जिला चुनाव प्रभारी महेंद्र भटनागर विधानसभा प्रभारी राकेश भारद्वाज, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा, जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा धनगर, प्रदेश कार्य समिति सदस्य हेमंत हरित, अवंतिका जाट, करणसिंह परमाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश जैन सहित अन्य वरिष्ठों की मौजूदगी में परिहार अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

Related Post