Latest News

विद्युत विभाग के झूलते तारो की चपेट में आने से किसान की मक्का कडप से भरी ट्राली जलकर ख़ाक, गाव में विभिन्न जगहों पर तार झूल रहे, जिम्मेदार लापरवाह

Neemuch headlines October 25, 2023, 4:45 pm Technology

कंजार्डा। मनासा तहसील के अतर्गत गांव चौकड़ी में मक्की की ट्राली बिजली के केबल से उलझ गयी और देखते ही देखते मक्का में आग लग गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम के नाथूलाल धाकड़ का ट्रैक्टर था और सूझबूझ से जैसे आग लगी ट्राली को रास्ते में ही खाली करके ट्रैक्टर ट्राली और आदमी दोनों को सुरक्षित बचाया गया। आपको बता दे कि विद्युत मंडल की लापरवाही ज्यादा गावो में देखने को मिल रही है। गांवो के बीच में कई जगहों पर विद्युत के तार लटक रहे है। मेंटेनेंस के नाम पर गांव में लाइट काटी जा रही है उसके बावजूद इस प्रकार की लापरवाही से भविष्य कोई बड़ी जनहानि हो सकती है।

Related Post