नीमच। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वह पुलिस प्रशासन की भी परवाह नहीं कर रहे हैं। जहा आम नागरिक दशहरा पर्व पर खुशियां मनाने में लगे थे ऐसे में स्थानीय निवासी पदमसिंह राठौर रात्रि 10 बजे पैदल गुम रहे थे तभी दो बाइक सवार मुंह पर कपड़ा बांध कर आए और चाकू दिखा कर जबरन बाइक पर बिठा कर बरूखेड़ा रोड पर स्थित ईंटों के भट्टे पर ले गए। जहां पहले से ही अपराधियों के दो तीन साथी और इंतजार कर रहे थे सभी ने मिल कर पदमसिंह को ईंटो एवम लात घूंसों से मारा, साथ ही गले की चेन और कान की बाली निकाल ली। मोबाइल से 30,000 रुपए भी जबरन ट्रांसफर करवा लिए और फोन भी छीन लिया। पदमसिंह वही से घायल अवस्था में घर MJR-90 पर आए। अभी वें जिला चिकित्सालय में उपचाररत है।