Latest News

चुनाव प्रभारी नूरी खान ने किया नरेंद्र नाहटा और मंगेश संघई को एक, मनासा में कांग्रेस एक होकर लड़ेगी चुनाव

अजीमुल्ला खान October 24, 2023, 10:14 pm Technology

मनासा। विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण के बाद कई प्रत्याशियों के बीच अच्छी खासी नाराजगी देखने को मिल रही थी। ऐसे में मनासा के स्थानीय उम्मीदवार मंगेश संघई को जब टिकट नहीं मिला तो वे बागी हो गए और नरेंद्र के विरोध में मनासा में उन्होंने प्रदर्शन भी किया। इसके बाद ऐसी सूचनाए भी मिल रही थी कि मंगेश संघई निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में फॉर्म भरेंगे। परंतु आखिर इन सब चीजों को दरकिनार कर कांग्रेस की जिला चुनाव प्रभारी नूरी खान मनासा पहुंची और उन्होंने कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार नरेंद्र नाहटा और डॉक्टर संघई को एक करवा दिया। आपसी फुट और गलतफहमी को दूर कर दोनों ही नेताओं ने एक दूसरे से हाथ मिलाकर कांग्रेस की जीत का प्रण लिया। इस दौरान नूरी खान ने मंगेश संघई की कमलनाथ से फ़ोन पर बात भी करवाई। नूरी खान के साथ नरेंद्र नाहटा मंगेश संघई चंद्रशेखर पप्पू पालीवाल सहित मानसा के वरिष्ठ कांग्रेस जन मौजूद रहे ।

Related Post