Latest News

हरवार में नवरात्रि समापन समारोह में उमड़ा आस्था का सैलाब,

विनोद सांवला October 24, 2023, 2:14 pm Technology

हरवार । गांव हरवार नीमच जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूरस्थ नीमच प्रतापगढ़ मार्ग पर स्थित है जहां प्रसिद्ध देवनारायण मंदिर क्षेत्र वासियों की आस्था व श्रद्धा का केंद्र है जहां नवरात्रि पर्व उल्लास भक्ति भाव पूर्वक मनाया गया गांव हरवार के सभी देवालयों पर 9 दिवस तक धार्मिक अनुष्ठान हुए जहां सोमवार को नवरात्रि का समापन हुआ गांव के शीतला माता मंदिर कालिका माता मंदिर देवनारायण मंदिर सहित सभी स्थलों पर आज भव्य हवन पूजन के आयोजन किए गए माताजी की खप्पर गांव के प्रमुख मार्गो से निकली जहां देखने के लिए हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित हुए मुख्य आयोजन देवनारायण मंदिर पर आयोजित हुआ जहां सभी देवी देवताओं का आगमन हुआ देवनारायण मंदिर पर भव्य आरती की गई जहां क्षेत्र के हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे उपस्थित प्रतिवर्ष यहां भव्य आयोजन होता है दूर-दूर गांव से यहां की नवरात्रि के भाव देखने के लिए श्रद्धालु उमड़ते हैं ढोल नगाड़ों के साथ नवरात्रि की बाड़ी का विसर्जन नजदीकी तालाब में किया गया। यहां की नवरात्रि ऐतिहासिक प्रसिद्ध है।

Related Post