सिंगोली। नगर मे प्रतिवर्षानुशार इस वर्ष भी विजया दशमी पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकला। संचलन संघ स्थान सरस्वती शिशु मंदिर केशव नगर से प्रातः 9-30 बजे निकला जो नगर के वार्ड क्रमांक 1 से होकर पुलिस थाने के सामने रोडवेज बसस्टैंड तिलस्वां चौराहा पुराना बस स्टैंड विवेकानंद बाजार बापू बाजार जैन मंदिर अहिंसापथ होते हुए पुनः संघ स्थान पर पहुंचा जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ अमित अरविन्देकर जिला सामाजिक समरसता संयोजक का बौद्धिक हुआ इस अवसर पर नगर कार्यवाह निर्मल धारवाल, चन्द्र प्रकाश सोनी खण्ड व्यवस्था प्रमुख, सोनू जोशी खण्ड सामाजिक समरसता प्रमुख, जगदीश प्रजापत खण्ड बौद्धिक प्रमुख, निशांत जोशी अशोक सोनी विक्रम सुरेश जैन भाया प्रकाश शर्मा दिलीप शर्मा राजकुमार मेहता सहित सैकड़ो की संख्या मे स्वयंसेवक उपस्थित थे।