सिंगोली। जावद विधानसभा सीट से कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार समंदर पटेल ने आज रामनवमी के पावन अवसर पर जावद मे अपने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया और जिला प्रभारी नुरीखान के शुभ हाथो से विधि-विधान के साथ करवाया।
इस अवसर पर कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ नेताओ सहित कार्यकर्ताओ की जबरदस्त उपस्थित देखने को मिली। जिस तरह समंदर पटेल की उम्मीदवारी का विरोध हो रहा ठीक उससे अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार को विजय बनाने का संकल्प आज के इस अवसर पर लिया।
समंदर पटेल ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा की मे जावद की जनता का नेता बनने के लिए चुनाव नही लड़ रहा हुं। मे तो सिर्फ आपका बेटा और सेवक बनकर आपकी सेवा के लिए यह चुनाव लड़ रहा हुं आपके आशीर्वाद से विगत बीस वर्षो से जो भाजपा ओर ओमप्रकाश सकलेचा का यहां आतंक हे मे उसे खत्म करने के लिए आपके बीच आया हुं।
आप मुझे भरपूर आशीर्वाद दिजिए मे आपकी सेवा मे ओर क्षैत्र के विकास मे कोई कमी नही आने दुगां युवाओ को रोजगार तो मजदुरो को मजदुरी माता बहनो का सम्मान रहे किसान खुशहाल रहे मेरा यही प्रयास रहेगा पटेल ने अपने उद्धबोधन से पहले मंच से जावद की धरती और देव तुल्य कार्यकर्ताओ को नीचे झुक कर शीष नवाते हुए आशीर्वाद मांगा यह मार्मिक क्षण उपस्थित सभी लोगो के लिए भावुक क्षण बन गया।
कार्यालय शुभारंभ के अवसर पर जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया ने कहा की कांग्रेस हाईकमान ने बहुत ही सोच-विचार कर समंदर पटेल को जावद सीट से उम्मीदवार बनाया है निश्चित ही समंदर पटेल के आने से हम पुरे जिले मे मजबूत हुए है। हम सब मिलकर इस चुनाव मे कांग्रेस को विजय बनाकर प्रदेश मे कमलनाथ की सरकार बनाने का काम करे।
कार्यक्रम मे जिला प्रभारी नुरीखान ने अपना स्वास्थ्य खराब होने के बाद भी जावद आकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ मे एक नया जोश भर दिया ओर उन्होने यह भी कहा की कांग्रेस कोई सिर्फ राजनैतिक दल ही नही यह एक विचारधारा हे हम सब इस विचारधारा के लोग है। परिवार मे छोटी बडी राजी नाराजी हे उसे दूर कर लिया जाएगा आप सभी कांग्रेस के शेर हो एक एक कार्यकर्ता अपने बुथ पर जीत हासिल करने के लक्ष्य के साथ लग जाए हम यह सीट हर जीतकर आएगे और समंदर पटेल आपकी सेवा एक बेटा बनकर करेगा यह मे आप सबको विश्वास दिलाती हुं।
नुरीखान ने कार्यकर्ताओ को यह भी कहा की जावद के स्थानीय सभी नेता भी कांग्रेस को विजय बनाने का काम करेगे मे एक महिला और आपकी बहन होकर आप सभी से निवेदन करती हुं की पिछले चुनावो की गलतीया इस बार के चुनाव मे नही होना चाहिए और समंदर पटेल हजारो मतो से विजय हो यही दुआ करती हुं।
कार्यालय शुभारंभ के अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत कांठेड वरिष्ठ नेता जगदीश शर्मा असरफ मेव विमल जैन डाक्टर सिंह बंजारा सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन निलेश रावल ने किया। आभार समंदर पटेल ने माना।