Latest News

जिला नीमच को ट्राफिक में न. 01 बनाने के उद्देश्य से यातायात थाना द्वारा किये जा रहे अनुठे प्रयास.

Neemuch headlines October 23, 2023, 5:02 pm Technology

नीमच। जिला पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दिनांक 22.10.2023 को सूबेदार सुश्री सोनु बडगुर्जर थाना प्रभारी यातायात द्वारा जिला नीमच को ट्राफिक में न. 01 बनाने के उद्देश्य से अपनी यातायात टीम को साथ लेकर भादवा माता अष्टमी मेले मे कलाकर सउनि सुभाष शर्मा (सीआरपीएफ) द्वारा यमराज के रूप में व कलाकर दिनेश शर्मा द्वारा चित्रगुप्त के रूप में प्रस्तुति देकर मेंले में आए आमजनो को यातायात अभियान चलाकर यातायात जागरूकता संदेश दे रहे व यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।

साथ ही 01 मंच यातायात झांकी के माध्यम से मेले में आये आमजनों को यातायात जागरूकता संदेश दिया गया. नोट यातायात पुलिस आम जनता से अपील करती है कि जिला नीमच को ट्राफिक में न. 01 बनाने हेतु यातायात नियमो का पालन करें व अपनो से भी करवाएं।

Related Post