Latest News

नवरात्रि के पावन पर्व दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर आराध्या वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया गया बेटी को जन्म देने वाली माताओ का सम्मान

Neemuch headlines October 22, 2023, 8:09 pm Technology

नीमच । आराध्या वेलफेयर सोसाइटी नीमच के द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व दुर्गा अष्टमी के अवसर पर राजमाता विजयराजे सिंधिया हॉस्पिटल मैं निरंतर बेटियों को जन्म देने वाली माताओ को सम्मानित करने का सिलसिला विगत 7 वर्षों से अधिक समय से चलता जा रहा है जिसके चलते सोसाइटी द्वारा 12000 से अधिक माताओं को सम्मानित किया जा चुका है इसी श्रृंखला को निरंतर जारी रखते हुए आज दिनांक 22/10/2023 शाम 5रू00 बजे बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को जिला चिकित्सालय पहुंचकर मोतियों की माला पहनकर एवं ड्राई फ्रूट व बच्चों के मोजे, दलिया, फ्रूट तथा बच्चों के गिफ्ट, खिलौने वितरित कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आराध्या वेलफेयर सोसाइटी की संयोजिका एडवोकेट श्रीमती मीनू लालवानी ने बताया कि बेटी है कुदरत का उपहार इसको भी है जीने का अधिकार बेटियों को बचाओगे तो संसार का सुख पाओगे मां चाहिए, पत्नी चाहिए, बहन चाहिए लेकिन बेटी भी जरुर चाहिए बेटी है जग की जननी इसकी रक्षा हम सबको हे करनी कन्या संतान बचानी है भ्रुण हत्या रोकना है जिस घर में बेटी का होता है सम्मान वहां घर होता है स्वर्ग के समान लक्ष्मी का वरदान है बेटी धरती पर भगवान है अगर बेटा शान है तो बेटियां भी देश की आन है।

इसी कड़ी में समाजसेवी श्रीमती नीता तुगनावत ने कहा कि नवरात्रि के अष्टमी जैसे पावन पर्व पर हम सभी को बेटियों को जन्म देने वाली माताओ का सम्मान करने का अवसर प्राप्त हुआ है जिसके लिए हम सभी आराध्या संयोजिका श्रीमती एडवोकेट मीनू लालवानी को कोटि-कोटि धन्यवाद देते हैं जिन्होंने हमें एक मोती के मानक की तरह एक माला में पिरोय रखा है। इस अवसर पर आराध्या संयोजिका एवं एडवोकेट श्रीमती मीनू लालवानी, समाजसेवी ज्योति रोहिडां, नीता तुगनावत, नेहा डाढवानी, सोनिया रोहिड़ा, सिमरन कोटवानी, मेडम अर्चना जोशी, डॉक्टर स्वप्निल वधवा, चंद्रप्रकाश (मोमू लालवानी), चंद्रशेखर जायसवार, मोहम्मद रईस हुसैन पटवा आदि समाजसेवीगण उपस्थित थे।

Related Post