Latest News

नीमच विधानसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ कल, तपोभूमि पर जुटेंगे कार्यकर्ता।

Neemuch headlines October 22, 2023, 6:59 pm Technology

नीमच । नीमच विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार के चुनाव संचालन कार्यालय का शुभारंभ नगर के वरिष्ठ एवं जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओ के साथ विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर उद्घाटन किया जाएगा। जंहा से कार्यकर्ता रणनीति बनाकर चुनावी रण में भाजपा को जिताने के लिए प्राणपण से जुट सकेंगे। जिसका उद्घाटन आज दिनांक 23 अक्टोबर सोमवार शाम 04.15 बजे गोमाबाई के पीछे स्थित भाजपा कार्यालय तपोभूमि पर सांसद सुधीर गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, नपाध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, जनपद अध्यक्ष शरदबाई धनगर, जिला संयोजक महेंद्र भटनागर की उपस्थिति में किया जाएगा ।

इस हेतु, विधानसभा चुनाव संयोजक राकेश भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष योगेश जैन, मोहन सिंह राणावत, दीपक नागदा अर्जुन सिंह सिसोदिया एवं मधुसूदन राजोरा ने कार्यकर्ताओं से नीमच की जीत को ऐतिहासिक बनाने के लिए एकजुट हो कार्यालय शुभारंभ में अपनी गरिमामयी उपस्थि प्रदान करने की अपील की।

Related Post