Latest News

माता के दरबार में उमड़ा भक्तो का सैलाब, हजारों श्रद्धालु कर रहे प्रतिदिन माता के दर्शन, आज यज्ञ में होगी पूर्णाहुति

Neemuch headlines October 22, 2023, 10:20 am Technology

नीमच/ भादवामाता । मालवांचल का प्रसिद्ध - आरोग्य तीर्थस्थल भादवामाता के दरबार में शारदेय नवरात्र अंतर्गत चल रहे मेले में मुख्य आकर्षण महाअष्टमी की रात होने वाला अनुष्ठान होता है। इसके शामिल होने व दर्शन करने दूर-दूर से भक्त आते है। विद्वान ब्राह्मण पंडितों की तरफ से विधिवत रुप से रविवार को विशेष पूजा-अर्चना के साथ में रात्रि 10:30 बजे मां भादवामाता के दरबार में हवन की शुरुआत होगी। इसके बाद यहां पूजन भी मुख्य- यजमान करवाएंगे।

इस हवन में मुख्य रूप से जिला कलेक्टर दिनेश जैन एसडीम ममता खेड़े तहसीलदार कविता कंडेला क्षेत्र के आम जनता और जनप्रतिनिधि, आशीर्वाद लेंगे। ओर मां भादवा के दरबार में देंगे, यह हवन रात भर चलेगा और ब्रह्म मुहूर्त में इस हवन की पूर्णाहुति की जाएगी, महा आरती के साथ शारदीय नवरात्रि मेले का समापन किया जाएगा।

Related Post