Latest News

केन्‍द्रीय व्‍यय प्रेक्षक अरूण कुमार का नीमच आगमन हुआ।

Neemuch headlines October 21, 2023, 7:39 pm Technology

नीमच । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नीमच जिले की मनासा विधानसभा क्षैत्र के लिए भारतीय राजस्‍व सेवा के अधिकारी अरूण कुमार को विधानसभा निर्वचन के तहत केन्‍द्रीय व्‍यय प्रेक्षक नियुक्‍त किया गया है।

केन्‍द्रीय व्‍यय प्रेक्षक का शनिवार को नीमच आगमन हुआ । व्‍यय प्रेक्षक अरूण कुमार के नीमच आगमन पर कलेक्‍टोरेट नीमच में कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन , जिला पंचायत सीईओं गुरूप्रसाद , उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव साहू एवं आर.ओ मनासा पवन बारिया ने व्‍यय प्रेक्षक अरूण कुमार को पुष्‍पगुच्‍छ भेंट कर स्‍वागत किया ।

Related Post