Latest News

ज्ञानोदय ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट में गरबा की धूम, 10 समूह के बीच कड़ी स्पर्धा में आदिशक्ति ग्रुप अव्वल

Neemuch headlines October 21, 2023, 7:19 pm Technology

नीमच । कनावटी / शहर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था ज्ञानोदय कॉलेज में द्वारा माताजी की आराधना कर विद्यार्थियों द्वारा गरबे की आकर्षक प्रस्तुति दी। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञानोदय इंटरनेशनल के निर्देशिका डॉ. गरिमा चौरसिया, ग्रुप डायरेक्टर डॉ. प्रशांत शर्मा, प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र शक्तावत, डॉ. दिनेश पाटीदार, डॉ कल्पना पाटीदार डॉ. दिनेश तिवारी, प्राचार्य एच. एस. राठौर ने माताजी की आरती कर प्रारंभ किया!

इसी कड़ी में गरबा उत्सव में पधारे अतिथि वीणा खंडेलवाल, बरखा खंडेलवाल, सरिता गोयल, शिखा गोयल, रेणुका व्यास, शुची श्रीवास्तव, डॉ. श्रेया, उमा सिंह शक्तावत, सिंधु भागवानी, अलका श्रीवास्तव, रजिया अहमद, हेमा त्रिवेदी, अमरजीत छाबड़ा, अलीना भंडारी का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. गरिमा चौरसिया ने अपने उद्बोधन में कहां की मां दुर्गा की भक्ति में सरस्वती का संगीत और नटराज की नृत्य कला दिखती है! ज्ञानोदय गरबा महोत्सव में सभी सजीले गरबा विद्यार्थियों ने अपने निराले अंदाज और रंगीली वेशभूषा में जमकर डांडिया किया! ज्ञानोदय इंटरनेशनल की निर्देशिका डॉ. गरिमा चौरसिया ने बताया कि यह सिर्फ उत्साह और उल्लास ही नहीं था बल्कि भक्ति की प्रतीक मां दुर्गा के प्रति हिलोर लेता गहरा भक्ति भाव भी दिखता है। कार्यक्रम का संचालन प्रो. पंकज श्रीवास्तव तथा प्रो. पंकज तिवारी ने किया!

प्रो. पंकज श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्ञानोदय डांडिया उत्सव में आदिशक्ति ग्रुप, नित्या शक्ति ग्रुप, शुभारंभ ग्रुप, द अमेजिंग गरबा, गरबा गैलेक्सी, द स्पार्कलस, ज्योति एंड ग्रुप, रास रीदम ग्रुप डांडिया ब्लॉकबस्टर तथा एंटीबायोटिक्स आदि सभी ग्रुप में प्रतियोगिता हुई! नवरात्रि के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ज्ञानोदय कॉलेज के छात्रों ने एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुति दी। जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों की भागीदारी इसकी लोकप्रियता को प्रदर्शित करता है! इस तरह के आयोजन से प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलता है!

ज्ञानोदय इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी की डॉ. विनीता एंड ग्रुप ने बहुत ही सुंदर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। निर्णायक की भूमिका में पिंकी मुंदडा श्वेता जोशी, श्रीमती इन्दु सोनी मंचासिंन थोडांडिया प्रतियोगिता में आदिशक्ति ग्रुप प्रथम स्थान ने प्राप्त किया गरबा उत्सव क्वीन चेतना रही वहीं गरबा उत्सव किंग रोहित बंजारा रहा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी, समस्त विभागध्यक्ष, समस्त प्राध्यापक आदि उपस्थित थे!

उक्त जानकारी ज्ञानोदय के इनफॉरमेशन ऑफीसर प्रो. अनूप चौधरी ने दी !

Related Post