Latest News

आबकारी विभाग ने की कार्यवाही 115 लीटर कच्‍ची शराब एवं 3 हजार किलो लहान नष्‍ट कराया

Neemuch headlines October 21, 2023, 4:56 pm Technology

नीमच। विधानसभा निर्वाचन-2023 को दष्टिगत रखते हुए कलेक्‍टर दिनेश जैन के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी आरएन व्‍यास के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के परिवहन एवं विक्रय पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आबकारी विभाग नीमच पश्च्मि की टीम द्वारा आबकारी उप निरीक्षक कमलेश सौलंकी के नेतृत्‍व में ग्राम धामनिया पटारी एवं ग्राम भीमपुरा के जंगल में छापेमारी कर, 115 लीटर कच्‍ची शराब, एवं 3 हजार किलो लहान नष्‍ट किया गया।

छापेमारी के दोरान राहुल पिता देवीलाल कीर निवासी उगरान एवं राकेश पिता मांगीलाल मीणा निवासी भीलाखेडा के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 34(1) के तहत प्रकरण कामय किये गये है। उक्‍त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक सर्वश्री विष्‍णु सिंह यादव, महेश गहलोत, बलवंत भाटी, हंसराज बिलवास, राकेश ररोतीया, दीपक पाटीदार, विलास दगिया का विशेष सहयोग रहा । यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Related Post