Latest News

रांगोली प्रतियोगिता से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

Neemuch headlines October 20, 2023, 6:55 pm Technology

नीमच। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानसार विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतदाता जागरूकता अभियान गतिविधियों अंतर्गत स्वीप प्लॉन नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर एवं सीईओं जिला पंचायत गुरूप्रसाद के निर्देशन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों के लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय ऑनलाईन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए विद्यार्थियों ने अपने-अपने घरों के बाहर रंगोली बनाई गयी एवं रंगोली बनाने के उपरांत रंगोली का फोटो अपने नाम एवं स्थान सहित विभाग के वाटसअप ग्रुप पर प्रेषित किये गये। महिला एवं पुरूष दोनो प्रकार के विद्यार्थियों द्वारा काफी अच्छी रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जिसमें 49 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

जिला स्तर पर प्रथम स्थान पूजा पाटीदार मनासा, द्वितीय स्थान संजना ओझा नीमच, एवं तृतीय स्थान अनिश आयुषी पाराशर जावद ने प्राप्त किया। विकासखण्ड स्तर पर एमएसडब्ल्यू में मनासा ब्लॉक में में काजल पाटीदार ने प्रथम, अनुराधा ने द्वितीय, मनाक्षी ने तृतीय, नीमच ब्लॉक में सुधीर व्यास प्रथम, रूक्सार बानों द्वितीय, आरती अहीर तृतीय स्थान तथा जावद ब्लॉक में सोनाली राजपूत प्रथम, सरोज भटेवरा द्वितीय, विनिता बैरागी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, इसी प्रकार बीएसडब्ल्यू में नीमच ब्लॉक मे पूजा गेहलोत प्रथम, राधा यादव द्वितीय, हेमलता तृतीय, जावद ब्लॉक में आरती पंवार प्रथम व विनोद नारानिया ने द्वितीय तथा मनासा ब्लॉक में धापु प्रथम, किरण विश्वकर्मा द्वितीय, मोनिका तोडकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सभी विजेता प्रतियोगियों को विभाग द्वारा आगामी समय में जायेगा। पुरूस्कृत किया

Related Post