नीमच । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भूतेश्वर मंदिर रोड, नीमच स्थित श्री कैलामाता मंदिर पर 21 अक्टूबर, शनिवार को रात्रि 9 बजे से जागरण होगा एवं दिनांक 22 अक्टूबर रविवार को दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक विशाल भण्डारे का आयोजन रखा जाएगा। हर वर्ष दोनों नवरात्रि में भण्डारा प्रसादी कार्यक्रम रखा जाता है जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण धर्मलाभ लेते हैं। श्री कैलामाता मंदिर पर स्थानीय भक्तों के अलावा दूर-दूर से भक्तजन अपनी समस्याओं के समाधान, बीमारी के इलाज हेतु आते हैं।
कार्यक्रम सभी भक्तों के सहयोग से होता है। समस्त भक्तजन उपस्थित होकर धर्मलाभ लेवें।