Latest News

मच्छरों व मौसमी बिमारियों की रोकथाम हेतु विशेष स्वच्छता अभियान के साथ दवाई छींटकाव किया जा रहा है

Neemuch headlines October 20, 2023, 5:31 pm Technology

कुकडेश्वर । नगर परिषद कुकडेश्वर द्वारा नगर में मौसमी बीमारी एवं मच्छरों की रोकथाम हेतु विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर नगर में नियमित साफ- सफाई नालियों में से कूड़ा कड़कड़ निकाल कर मच्छर ना पनपें इसके लिए कीटनाशक दवाइयां का स्रपे, पाउडर छिटकांव व फांर्किंग मशीन से धुआं करवाया जा रहा है।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार ने बताया कि नगर को साफ स्वच्छ सुंदर बनाए रखने के लिए आमजन स्वच्छता पर ध्यान दें कुडा करकट न होने दे नालियों के साफ सफाई रखें व घर में पानी जमा न रखें मच्छर पैदा ना हो ऐसा प्रयास आमजन भी करें मौसमी जनक बीमारियों व मच्छरों की रोकथाम हेतु स्वच्छता सुंदरता के साथ साफ सफाई बनाए रखने में सहयोग करें स्वस्थ रहें व स्वच्छ रहें। ऐसी अपील आमजन से मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने की।

Related Post