Latest News

विधानसभा चुनाव को लेकर रामपुरा में निकला फ्लैग मार्च, शांति बनाए रखने का दिया संदेश,

अभिषेक गुप्ता। October 20, 2023, 5:27 pm Technology

रामपुरा । नगर मे आज रामपुरा पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो और आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए तथा आगामी त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में मनासा एसडीओपी एवं रामपुरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में आज स्थानीय पुलिसकर्मियों और बाहर से अतिरिक्त पुलिस बल के द्वारा रामपुरा थाना क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों के प्रमुख मार्गों से पैदल भ्रमण कर अधिकारियों द्वारा फ्लैग मार्च से पुलिस ने आमजन के साथ साथ व्यापारियों को भी आचार संहिता का पालन करने का संदेश दिया है।

इसके साथ ही आमजन से भयमुक्त होकर शांतिपूर्ण मतदान करने और आगामी त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने की अपील की गई।

Related Post