Latest News

नगर में हो रही है अलग अलग जगहो पर नवरात्र पर मां की आराधना, सीएमओ से मांग करे किटनाशक दवाओ का छिडकाव साथ ही मशीन से करे धुंआ

Neemuch headlines October 19, 2023, 5:30 pm Technology

जावद। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र नगर में कोली मौहल्ला स्थित अन्नपूर्णा गरबा मंडल, लक्ष्मीनाथ चौक स्थित पाताल देवी गरबा मंडल, बैंगनपुरा स्थित श्री नवदुर्गा गरबा मंडल, भंवरिया गली स्थित नाहसिंह माता गरबा मंडल, जोगणिया माता चौराहा स्थित जोगणिया माता गरबा मंडल, स्टेशन रोड, रूपारेल सहित विभिन्न जगहो पर माताजी की विधिविधान मंत्रोच्चार से घट स्थापना के साथ 9 दिवसीय अलग अलग वेश भूषा पहनकर गरबा डांडिया रास के साथ मां की आराधना हों रही है।

धार्मिक, सामाजिक कार्यो में अग्रणी रहने वाले श्री मनसापूर्ण बजरंग व्यायाम शाला अखाडा अध्यक्ष नारायण सोमानी ने सीएमओ जगजीवन शर्मा से मिलकर चर्चा की और कहां नगर में जहां जहां गरबा पांडाल है वहां वहां मशीन से धुंआ एवं दोनो साईडो में नालियो की जगह किटनाशक दवा का छिडकाव किया जाए ताकी गरबा खेलने वाली बालिकाए, गरबा देखने वाले माताजी के भक्तो को किसी भी प्रकार की कठिनाईयो का सामना नही करना पडे।

Related Post