Latest News

आचार संहिता के दौरान मन्दसौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चौकी साताखेड़ी तथा सीतामऊ FST टीम ने जप्त किये 20 लाख रूपये।

Neemuch headlines October 18, 2023, 8:17 pm Technology

मंदसौर। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुऐ पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। इसी क्रम में आदर्श आचार आचरण संहिता के उल्लंकघन करने वाले एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु ऐसे असमाजिक तत्त्वों पर कडी निगरानी रखने हेतु अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में सुश्री हेमलता कुरील अति. पुलिस अधीक्षक सीतामऊ एवं सुश्री निकिता सिंह एसडीओपी सीतामऊ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सीतामऊ किशोर पाटनवाला के नेत़त्व् मे उनि शुभम व्यास चौकी प्रभारी साताखेड़ी व FST मजिस्ट्रेट अंकित वर्मा द्वारा एक संदेही के आधिपत्य वाली क्रेटा कार क्रमांक MP 09 WH 2247 से बेग मे रखी नगदी राशि कुल 20 लाख रूपये बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है।

जानकारी अनुसार दिनांक 18.10.23 को थाना सीतामऊ क्षेत्रांतर्गत मिरियाखेड़ी पुलिया अंतर्जिला चेकिंग पाईंट पर FST टीम उनि के के वसुनिया व मजिस्ट्रेट अंकित वर्मा द्वारा सुवासरा तरफ से आ रही क्रेटा कार क्रमांक MP09WH2247 को रोका जिसमे एक व्यक्ति (चालक) बैठा था जो कि चालक द्वारा अपना नाम दिनेश पिता फतेहचन्द सुर्यवंशी निवासी सुवासरा का बताया । जिसकी गाड़ी की तलाशी लेते एक बेग के अंदर से 20 लाख रूपये केश भरे होना पाये गये , उक्त व्यक्ति से 20 लाख रूपये नगदी के संबंध मे बिल की पुछते कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया जो टीम द्वारा उक्त राशि को विधिवत जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक किशोर पाटनवाला थाना प्रभारी सीतामऊ , उनि शुभम व्यास चौकी प्रभारी सीतामऊ, उनि के के वसुनिया थाना सीतामऊ , FST मजिस्ट्रेट अंकित वर्मा , प्रआर योगेश यादव प्रआर विवेक सिंह आऱक्षक पप्पुलाल सैनिक गोपालसिंह का विशेष योगदान रहा है ।

Related Post