Latest News

म. प्र. कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा नीमच, जावद, मनासा क्षेत्र के प्रभारी नियुक्त

Neemuch headlines October 18, 2023, 4:21 pm Technology

डीकैन। म. प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ म. प्र. कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी महेंद्र सिंह बोहरा नीमच जिला कांग्रेस प्रभारी नूरी खान जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया की सहमति से और नीमच जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान की अनुशंसा से म प्र कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम ने नीमच जिले की विधानसभा नीमच, जावद, मनासा क्षेत्रों में म. प्र. कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की ओर से विधानसभा प्रभारी बनाए गए जिसमें नीमच जिले के मनासा विधानसभा प्रभारी के लिए ताहिर अली को विधानसभा चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया। यह प्रभारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश अनुसार विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर कांग्रेस के उम्मीदवार को विजय बनाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करेंगे।

शेख़ की नियुक्ति पर गोविन्द सिंहजी सांडा ब्लाक अध्यक्ष रतनगढ़, नानालाल जी चारण किसान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष रतनगढ़ अल्पसंख्यक ब्लाक अध्यक्ष गब्बर भाई नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक युसूफ भाई बोहरा रतनगढ़ मोहन जी शर्मा डीकेन नगर अध्यक्ष, मुनीर मंसूरी अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष, रमेश जैन ( पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष ), चंद्रप्रकाश जैन (ब्लॉक अध्यक्ष रतनगढ़ उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ ), पप्पू बना बग्रेड, भोला भाई पठान, उदयसिंहजी खोर, विनोद रावल लासूर, युवराज जड़िया, दाढम धाकड़ जावद राजू भाई बंजारा मुर्जीब खान, सावरा गुर्जर हामिद भाई मंसूरी, असलम भाई जाट, संजय पंड्या खोर, यूनुस शेख अथाना, अर्जुन गुर्जर डीकेन, सादिक मसूरी सरफराज नीलगर तिलक गोरावत, दीपक पटेलिया सत्यनारायण भूत, गोवर्धन भूत दिनेश भुत, कादिर खान रोशन धाकड़, भगतराम ओगावलिया शिवनारायन धनगर भूरा पठान सिंगोली अबरार शाह व कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं इष्ट मित्रों द्वारा बधाई, शुभकामनाएं दी गई।

Related Post