109 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक गिरफ्तार

Neemuch headlines October 18, 2023, 7:56 am Technology

चित्तौड़गढ़ । कपासन थाना पुलिस द्वारा सोमवार को गश्त के दौरान 109 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि एएसपी बुगलाल मीना व वृताधिकारी कपासन बुद्धराज के सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड कार्यवाही के तहत कपासन थाने के लादुलाल उ.नि. मय जाप्ता कानि. सुनिल कुमार व लक्ष्मणलाल द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त व नाकाबंदी करते हुए केसरखेडी थाना कपासन निवासी 24 वर्षीय नरेश पुत्र नाथुलाल पुर्बिया के कब्जे से एक प्लास्टिक की थैली में 109 ग्राम अवैध अफीम को जब्त कर आरोपी नरेश पुर्बिया को गिरफ्तार किया गया हैं।

आरोपी के खिलाफ थाना कपासन पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Related Post