Latest News

कैमरे व शुटिंग के उपकरणों की डकैती की घटना का मुख्य आरोपी नितेश माली गिरफ्तार

Neemuch headlines October 18, 2023, 7:54 am Technology

चित्तौड़गढ़। प्री वेडिंग शुटिंग करवाने के नाम पर कैमरे व शुटिंग के अन्य उपकरणों की 13 अक्टूबर को घटित डकैती की घटना का मुख्य षडयन्त्र कर्ता आरोपी नितेश माली को कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी से शूटिंग कैमरे व उपकरण बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने मामले में पहले से छः आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जो न्यायिक हिरासत में है।

पुलिस अधीक्षक  राजन दुष्यंत ने बताया कि 13 अक्टूबर को आकोला थाना बडलिया भीलवाडा निवासी हर्षित पुत्र मुकेश कुमार श्रोत्रिय अपने एक साथी विक्रम सिंह के साथ चितौड़ ऐराल पुलिया के पास 6-7 लोगों ने मिलकर मारपीट कर फोटोग्राफी व शुंटिंग का सामान व अन्य उपकरणों को लूटकर ले जाने के थाना कोतवाली पर प्रकरण दर्ज में पुलिस ने छः आरोपियों को गिरफ्तार कर बापर्दा रखा था। जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया। जिनसे पुनः पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा। पुलिस द्वारा उक्त घटना के मुख्य षडयन्त्र कर्ता आचार्य मोहल्ला कपासन थाना कपासन निवासी नितेश पुत्र किशनलाल माली को गिरफ्तार किया गया। आरोपी नितेश माली से पुछताछ की जाकर प्रकरण में माल मशरूका विडियो ग्राफी के बेशकीमती कैमरे व शुटिंग के उपकरण बरामद किये गये प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारशुदा आरोपी से गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा थाना सदर चित्तौड़गढ़ सर्कल में घोसुण्डा डेम के पास 10 अक्टूबर को फोटो ग्राफी व शुटिंग के सामान को लूटने की घटना को अंजाम देना बताया हैं। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना सदर चित्तौडगढ पर प्रकरण दर्ज हो अनुसंधान जारी है।

Related Post