Latest News

राष्ट्रीय दशहरा मेला में लॉयंस जल मन्दिर का शुभारम्भ

Neemuch headlines October 16, 2023, 7:36 pm Technology

निबाहेड़ा । स्कृतिक सद्भावना व मनोरंजन से सराबोर दस दिवसीय राष्ट्रीय दशहरा मेला में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कल रविवार रात्रि में मेले के उद्घाटन के साथ लॉयंस क्लब, निम्बाहेड़ा द्वारा सेवा गतिविधियों के अंतर्गत लॉयंस जल मन्दिर का शुभारम्भ किया गया। लॉयंस क्लब, निम्बाहेड़ा के अध्यक्ष विजय कुमार आगार ने बताया कि क्लब के चार्टर मेम्बर डॉ जे एम जैन एवं वरिष्ठ सदस्य शान्ति चन्द मेहता ने सादगी पूर्ण सम्पन्न कार्यक्रम में मोली बन्धन खोलकर जल मन्दिर का उद्घाटन किया।

क्लब सचिव सुनील डुंगरवाल ने बताया कि निम्बाहेड़ा का राष्ट्रीय दशहरा मेला प्रदेश का प्रमुख मेला है जिसमें प्रतिदिन शहरी व निकटवर्ती गांवों से हजारों लोग आते हैं तथा लॉयंस जल मन्दिर मेले के ह्रदय स्थल मीरा रंगमंच के निकट लगाया गया है जहां मेलार्थियों की देर रात तक सबसे ज्यादा आवाजाही लगी रहती है। प्रतिवर्ष क्लब के सदस्यगण मेलार्थी उपस्थित थे। जल सेवा में समर्पित सेवाएं प्रदान करते हैं। जल मन्दिर उद्घाटन के अवसर पर क्लब सदस्यगण श्यामलाल भराड़िया, बंशीलाल राईवाल, नानालाल भूतड़ा, अरविन्द मुंदड़ा, मनोहर लाल वासवानी, अरविन्द खण्डेलवाल, जयकिशन गगरानी, बलवीर नाहर सहित नगर के गणमान्यजन एवं बड़ी संख्या में जलसेवा की कड़ी में भारत विकास परिषद द्वारा भी मीरा रंगमंच के समीप प्याऊ का शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष दिलीप सिंह, सचिव सत्यनारायण चेचानी, अशोक मारु, नाथूलाल जैन, शिवप्रकाश पलोड़, विश्वनाथ कासट, नरेंद्र सिंह गौड़, पन्नालाल कुमावत, मांगीलाल मेनारिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Related Post