Latest News

घट स्थापना के साथ नवरात्रा प्रारंभ हुए.

विनोद पोरवाल। October 15, 2023, 7:11 pm Technology

कुकडेश्वर । अश्विन सुदी एकम से घट स्थापना के साथ शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो गई नगर के माता मंदिर भैरव मंदिर एवं खाकर देव, कालेश्वर दरबार के साथ ही सभी देवी देवरों पर प्रातः से श्रद्धालुजनों द्वारा घट स्थापना कर अखंड ज्योत प्रज्वलित कर नवरात्रि प्रारंभ की रविवार को नगर की खेड़ा देवी मां आदिशक्ति भवानी माता मंदिर तमोली मोहल्ले व पुलिस कालोनी के समीप पर प्रातः मंदिर शुद्धिकरण चोला श्रृंगार के साथ घट स्थापना जुवारा रोपण, कलश स्थापना, खड़क स्थापना कर अभिजीत मुहूर्त में अखंड ज्योत प्रज्वलित कर नौ दिवसीय नवरात्रि आराधना प्रारंभ की इसी क्रम में महिषासुर मर्दिनी माता मंदिर खाती पटेल समाज मोहल्ला, खो वाली शेरावाली माता मंदिर टामोटी रोड, नई नाना देवी, जुनी नाना देवी माता मंदिर, रात्रि देवी माताजी मंदिर, आदि धार माता मंदिर, देवरी सोम्या कालका माता मंदिर, रतनपुर सांगा खेड़ी माता मंदिर, हामाखेड़ी भैसासुरी माता मंदिर के साथ ही नगर के प्राचीन काल भैरव मंदिर आमद रोड, मसान भैरव मंदिर महादेव मंदिर, आमद पठार गौरा जी मंदिर, आमद रोड स्थित जूना शेषा अवतार मंदिर, पर्दा दरवाजा नया शैषा अवतार मंदिर, हामा खेड़ी कालेश्वर दरबार, कड़ी खुर्द खाकर देव जी महाराज, भैसासुरी माता मंदिर, फुलपूरा हनुमान मंदिर आदि देवी देवताओं के मंदिरों पर पूजा अर्चना के साथ ही घट स्थापना कर अखंड ज्योत प्रज्वलित कर नौ दिनों तक नवरात्रि आराधना पूजा अर्चना भजन कीर्तन का दौर प्रारंभ हो गया।

इसी प्रकार श्रद्धालुओं द्वारा घर-घर भी घट स्थापना कर माता रानी के नौ दिवसीय उत्सव को बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ मानना शुरू किया। नगर के कई चौराहों पर दुर्गा स्थापना के साथ गरबोत्सव प्रारंभ हो रहें आस्थावान एवं श्रद्धालुओं द्वारा त्याग तप के साथ पूजा आराधना कर नौ दिवसीय नवरात्रि मनाई जा रही है। वहीं आचार संहिता को मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन सतत निगरानी रखते हुए पर्व शांति और सौहार्द्र पुर्ण वातावरण में मनाये जाने के लिए प्रयासरत है।

Related Post