Latest News

स्वच्छता एवं पर्यावरण मित्रों ने शहीद सरदार भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु की आदमकद प्रतिमा की साफ-सफाई

Neemuch headlines October 15, 2023, 6:58 pm Technology

नीमच । स्वच्छता को अपनाना हे शहर को स्वच्छ सुंदर बनाना है के उद्देश्य से संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था एवं स्वच्छता विकास अभियान संस्था नीमच के सदस्य निरन्तर अभियान चला कर शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदुषण मुक्त बनाने में जुटे हुए हैं, ऐतिहासिक शहर में वीर क्रांतिकारी युवा शहीद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ ही कई महापुरुषों की प्रतिमाएं बाग बगीचों, चौराहों पर धुल से सनी हुई। कि कोई देख-रेख नहीं होने से बाग बगीचों में प्लास्टिक पोलेथिन थैलियों, गंदा कचरा बिखरा पड़ा है, जो शहर की सुंदरता को नष्ट कर रहा है, नगरपालिका नीमच द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, ना ही सामाजिक संस्थाओं को सहयोग किया जा रहा है, संस्था सदस्यों द्वारा रविवार दिनांक 15 अक्टूबर को विजय टाकीज चोराहा स्थित वीर क्रांतिकारी युवा शहीद सरदार भगतसिंह सुखदेव राजगुरु वाटिका परिसर में शहीदों की आदमकद प्रतिमाओं की साफ- सफाई कर परिसर से गंदा कचरा एकत्रित किया,

नगरपालिका के पास पर्याप्त कर्मचारी होने के बाउजुद बाग बगीचों वाटिकाओ की कोई देखभाल ना होना विचारणीय है, अभियान में संस्था संयोजक डॉ हरनारायण गुप्ता, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के अध्यक्ष किशोर बागड़ी, सचिव डॉ राकेश वर्मा, रमेश मोरे, राजकुमार सिन्हा, दुलीचंद कनेरिया, कमल बंटी सोनी, हरी धाकड़, आदि ने 2 घंटे श्रमदान कर सहभागिता निभाई उक्त जानकारी संस्था प्रवक्ता डॉ राकेश वर्मा ने दी है।

Related Post