Latest News

श्री मनसापूर्ण अखाडा का मिलन समारोह एवं सम्मान समारोह महाप्रसादी के साथ हुआ सम्पन्न, 50 से अधिक पहलवानगण हुए सम्मानित

Neemuch headlines October 15, 2023, 5:27 pm Technology

जावद। पुलिस प्रशासन द्वारा सम्मानित सालाना चलने वाला नीमच जिले का नंबर 1 अखाडा बस स्टैंड के पास स्कूल मैदान स्थित श्री मनसापूर्ण बजरंग व्यायाम शाला अखाडा उस्ताद मोहनलाल प्रजापत, अध्यक्ष नारायण सोमानी की उपस्थिती में सेगवा रोड स्थित श्री समर्थ हनुमान मंदिर रावला कुंआ मंदिर परिसर पर शनिचरी अमावस्या पर अखाडा मिलन समारोह एवं सम्मान समारोह पुरस्कार वितरण आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए महाप्रसादी ( सहभोज ) के साथ एतिहासिक तौर पर सम्पन्न हुआ। बालाजी महाराज का आकर्षण श्रृंगार संजय पूरी महाराज ने किया। महाआरती के प्रश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

मुख्यअतिथि के रूप में मंदिर पूजारी संजय पूरी, श्री समर्थ । हनुमान मंदिर समिति अध्यक्ष बाबू भाई काबरा, श्री मनसापूर्ण बजरंग व्यायाम शाला उस्ताद मोहनलाल प्रजापत, अध्यक्ष नारायण सोमानी, व्यवस्थापक मदनलाल वीरवाल, गायत्री परिवार प्रमुख कमल एरन, समाजसेवी डॉ. कमल बसेर, राजेंद्र राजपुत, शांता कुमार पौराणिक के हांथो 25 सितम्बर जलझूलनी ढोल ग्यारस के पावन पर्व पर निकलने वाला चल समारोह के दौरान अखाड़ा के ही नगर भ्रमण के दौरान हैरत अंगेज करतब दिखाने वाले छोटे बड़े 50 से अधिक पहलवानो को प्रशंसा पत्र, मोमेंटो (शिल्ड) एवं केसरिया दुपट्टा ओढाकर स्वागत सम्मान करके हौसला अफजाई किया। इस मौके पर उस्ताद मोहनलाल प्रजापत, अध्यक्ष नारायण सोमानी, खलीफा कालू करवाडिया, संरक्षक हिरालाल कोली, व्यवस्थापक मदनलाल विरवाल, उपाध्यक्ष जोगेंद्र शर्मा, रतनलाल रजक, सचिव अंकित मालवीय, सदस्यगण घनश्याम प्रजापत, दीपक दमामी, सोनू मालवीय, सुनील कोली, बबलू जटिया, अनिल कोली, सुनील गाडीलोहार, बंटी करवाडिया, कन्हैयालाल लक्षकार, केसरीमल कोली, राजकुमार मालवीय, रितेश मेघवाल, राजू पुर्बिया, कैलाश प्रजापत ( ईट भट्टा ), अनिल चंदेल सहित पहलवानगण, वरिष्ठजन, पत्रकारगण सहित उपस्थित थे। आभार खलीफा कालू करवाडिया ने माना।

Related Post