Latest News

सीबीएसई तैराकी प्रतियोगिता हेतु नीमच की टीम भोपाल रवाना, जिले को करेगी गौरवान्वित

neemuch headlines October 14, 2023, 5:24 pm Technology

नीमच। सीबीएसई वेस्ट जोन तैराकी प्रतियोगिता दि 15 से 19 अक्टूम्बर तक भोपाल मे आयोजित होनी है।

जहाँ मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात से तक़रीबन 600 खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दम। वही नीमच से मुख्यतः कार्मल कान्वेंट , ज्ञानोदय, पटवा, क्रिएटिव माइंड, आदित्य बिरला, पिनेकल ग्लोबल, सरस्वती स्कूल से कुल 22 तैराक भोपाल रवाना हुए। तैराकी मेंटर प्रभु मूलचंदानी ने बताया कि 10 खिलाड़ी स्कूल स्टेट ग्वालियर से शानदार प्रदर्शन कर वही से भोपाल और 12 खिलाड़ी नीमच से हुए रवाना।

इस बार नीमच से अधिकतर नये खिलाड़ी लेंगे हिस्सा। जिनकी तैयारी नगर पालिका कोच अभिषेक अहीर, सुधा सोलंकी, नीलेश घावरी, रोहित अहीर एवं आयुष गौड़ के अलावा पटवा स्कूल से कोच अनिल कुमार, ज्ञानोदय स्कूल से कोच बंटी मिथौरा द्वारा की गई। खिलाड़ी अंजनी सेमुअल, नमन गेहलोत, कनिष्का गेहलोत, आस्था जोशी, आदित्य दिया मालवीय, मनन गर्ग, अक्षत साहु, कपीश प्लास, कुलदीप पाटीदार, आर्यन धाकड़, अक्षित यादव, अनुज मोहिल, शिवांश चतुर्वेदी, आरुष गोदावत, सोनाक्षी सोनी, प्रांजल सोनी, आयुष शर्मा, आरव शर्मा, पृथ्वीराज सिंह, प्रथा हरोड़, सुनिधि वालूजकर, वनिष्का चतुर्वेदी, स्तुति अग्रवाल पाँच स्टेट के तक़रीबन 600 खिलाड़ियों से करेंगे जोर अजमाईश। स्विमफ्लाय् स्पोर्ट्स क्लब मोटिवेटर कोच राकेश कोठारी, नितेश शर्मा, पैफ़ी नीमच चेप्टर धीरेन्द्र गेहलोत, विशाल शर्मा ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए टीम को किया रवाना।

Related Post