Latest News

रविवार से घट स्थापना के साथ नौ दिवसीय गरबोंत्सव प्रारंभ होंगे

विनोद पोरवाल। October 14, 2023, 2:51 pm Technology

कुकडेश्वर । आस्था और श्रद्धा के साथ जगत जननी मां आदि शक्ति पार्वती के नो अवतार दुर्गा, भवानी की पूजा आराधना का पर्व नौ दिवस नवरात्रा के साथ प्रारंभ होंगे। अश्विन सुदी एकम 15 अक्टूबर रविवार से शारदीय नवरात्रि पर घर-घर और चौराहा के साथ मंदिरों पर माता रानी के आराधना का पर्व प्रारंभ होकर गरबोत्सव की धूम प्रारंभ होगी।

नवरात्रि पर नगर की आदिशक्ति खेड़ा देवी मां भवानी माता मंदिर तमोली चौक स्थित एवं पुलिस कॉलोनी के पीछे भवानी माता मंदिर, खाती पटेल समय मोहल्ला पानी टंकी के पास महिषासुर मर्दिनी मंदिर टामोटी रोड़ पर स्थित खो वाली नारसिंह माता मंदिर, आमन रोड स्थित आदि धार माता मंदिर, समीपस्थ देवरी सौम्या कालका माता मंदिर एवं तमोली समाज की आराध्य देवी नैना देवी नई नाना देवी, जुनी नाना देवी माता मंदिर आदि प्राचीन स्थलों पर रविवार को प्रातः से पूजा अर्चना चोला श्रृंगार के साथ घट स्थापना कलश स्थापना, जुवारा रोपण के साथ ही अखंड ज्योत प्रज्वलित कर नवरात्रि कर्म प्रारंभ होंगे। इसी प्रकार समीपस्थ चमत्कारिक स्थल वीर हनुमान मंदिर फुलपुरा, आमन रोड स्थित काल भैरव मंदिर, महादेव मंदिर के पास भैरव मंदिर, आमन पठार गोरा जी भैरव मंदिर आदि चमत्कारी के स्थलों पर नवरात्रि की धूम प्रारंभ होगी। इसी के साथ नौ दिवसीय गरबत्सव के तहत परंपरागत से चले आ रहे श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर के यहां पर नवीन गरबा उत्सव मंडल द्वारा माता रानी की मूर्ति स्थापना कर घट स्थापना के साथ नित्य आकर्षक गरबों का आयोजन होगा साथ ही भवानी माता मंदिर, ब्राह्मण मंदिर, महिषासुर मर्दिनी मंदिर, नई आबादी, वाल्मिकी कॉलोनी, नयापुरा आदि जगहों पर भी गरीबों की धूम रहेगी इसी प्रकार नगर के दो प्रसिद्ध खाकर देव स्थल श्री जुना शैषा अवतार मंदिर आमन रोड स्थित एवं नया शैषा अवतार मंदिर पर्दा दरवाजा स्थित पर भी अमावस्या को अभिषेक होकर एकम से नवरात्रि प्रारंभ होगी वहीं आस्थावान अपने घर के कुल देवी देवता देवरो पर भी नौ दिवसीय आराधना प्रारंभ करेंगे तो घर-घर भी विराजे की मां दुर्गा नौ दिनों तक नवरात्रि पर आस्था और श्रद्धा के साथ त्याग तपस्या के द्वारा श्रद्धालु जन माता की पुजा अर्चना में कोई निराहार तो कोई फरियाल आदि रखकर नाना प्रकार से माता रानी की नौ दिन से आराधना करेंगे।

Related Post