Latest News

विश्व दृष्टि दिवस के उपलक्ष्य में विशेष शिविर का आयोजन, गोमाबाई नेत्रालय के विशेषज्ञों द्वारा धानुका ग्रुप के 206 व्यक्तियों के नेत्र परीक्षण

neemuch headlines October 13, 2023, 7:17 pm Technology

नीमच । विश्व दृष्टि दिवस के उपलक्ष्य में LOVE YOUR EYES AT WORK की थीम को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के अग्रणी नेत्र चिकित्सालय गोमाबाई नेत्रालय के विशेषज्ञों के दल ने जिला मुख्यालय नीमच के समीप ग्राम जमुनिया कला और झांझरवाड़ा स्थित धानुका ग्रुप उद्योग के परिसर में आयोजित दो दिवसीय शिविर में, वहां कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों का नेत्र परीक्षण और उपचार किया। इस अवसर पर कार्य अवधि में नेत्रों की सुरक्षा के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धानुका ग्रुप के औद्योगिक संस्थानों के परिक्षेत्र संस्थान कर्मियों की आँखों के परीक्षण के लिए विश्व दृष्टि दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। गोमाबाई नेत्रालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों और सहायकों के दल ने शिविर में वहां पदस्थ 206 अधिकारियों और कर्मचारियों के नेत्रों की सघन जाँच की। नेत्र परीक्षण के अनुसार 24 व्यक्तियों को आँखों के बेहतर उपचार के लिए गोमाबाई नेत्रालय नीमच के लिए रेफर किया गया जबकि 49 व्यक्तियों को चश्मे के नंबर प्रदान किये गए शिविर के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बताया कि कार्य स्थल पर कार्य की व्यस्तता के चलते आंखों में होने वाली परेशानियों की ओर ठीक से ध्यान नहीं दे पाते हैं

इससे रोग तथा परेशानियां बढ़ती जाती हैं। चिकित्सकों द्वारा कार्य के दौरान नेत्र रोगों से बचाव के उपायों तथा उपचार के बारे में भी विस्तार से जानकारियां प्रदान की गई। शिविर में लाभान्वित हुए व्यक्तियों ने गोमाबाई नेत्रालय के दल का आभार व्यक्त किया

Related Post