Latest News

निर्वाचन व्यय अनुविक्षण दल निर्वाचन व्यय पर कडी निगरानी रखें श्री जैन, - निर्वाचन व्यय अनुविक्षण समितियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

neemuch headlines October 13, 2023, 7:14 pm Technology

नीमच। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में अभ्यर्थियों के लिए निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा आयोग द्वारा निर्धारित की गई है।

सभी अभ्यर्थियों और राजनैतिक दलों को समान अवसर प्रदान करने के उदेश्य से यह व्यय सीमा निर्धारित की गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा गठित निर्वाचन व्यय अनुविक्षण दल के सभी सदस्य अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय पर कड़ी निगरानी रखें और व्यय का सही लेखा संधारित करें। यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में निर्वाचन व्यय अनुविक्षण दलों के सदस्यों के प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलनी, संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव साहू,  राजेश शाह एंव डॉ. राजेश पाटीदार भी उपस्थित थे।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी ने कहा, कि प्रत्येक थानास्तर पर फ़्लाईंग स्कॉट टीम गठित कर दी गई है। साथ ही सभी दस थाना स्तर पर एसएसटी गठित की गई है। एसएसटी में संबंधित थाने में पदस्थ दो-दो पुलिस अधिकारी तैनात किए गए है। एसएसटी व एफएसटी में शामिल पुलिस अधिकारी अपने टीम के बाकी सदस्यों से परिचय सम्पर्क एवं संवाद कर एक दूसरे के नम्बरों का आदान-प्रदान कर लें, ताकि उन्हे निर्वाचन के दौरान दायित्व निर्वहन में कोई असुविधा न हो इस प्रशिक्षण में डॉ. राजेश पाटीदार ने निर्वाचन व्यय प्रेक्षक के दौरे, पुलिस मुख्यालय में नोडल अधिकारी, लेखा टीम के दायित्व, पेड न्यूज निगरानी एवं एमसीएमसी के दायित्व, शिकायत अनुविक्षण, नियंत्रण कक्ष, और काल सेन्टर स्टार प्रचारक की सभा रैली पर होने वाले व्यय की निगरानी, हेलीकाप्टर एवं विमान खर्च स्टार प्रचारक, बैरीकेट तथा मंच अन्य अनुविक्षण तंत्र, विवाह, सामुदायिक भवनों में उपहार सामग्री भोजन टोकन वितरण, नगद वितरण, एटीएम वैन तथा अन्य द्वारा नगदी ले जाने, अभ्यर्थियों द्वारा लेखों का रख रखाव, निर्वाचन व्ययों के दैनिक लेखों के रजिस्टर केश तथा बैंक रजिस्टर भरने, बैंक रजिस्टर, राजनैतिक दलों अन्य व्यक्तियों द्वारा व्यय आदि बिन्दुओं पर प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार से प्रशिक्षण दिया और उपस्थित जनों की जिज्ञासाओं शंकाओं का समाधान भी किया गया।

Related Post