Latest News

नीमच जिला महिला फुटबॉल टीम संभाग प्रतियोगिता मे लगातार तीसरी बार विजेता बनी

neemuch headlines October 12, 2023, 8:01 am Technology

नीमच। मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल द्वारा सत्र 2023-24 के लिए जारी खेल कैलेंडर के अनुसार जिले के अग्रणी महाविद्यालय स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नीमच में संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डॉ. के. एल. जाट की अध्यक्षता मे किया गया ।

इस अवसर कला संकाय के संकाय अध्यक्ष डॉ. प्रशांत मिश्रा एवं डॉ. प्रभावती भावसार भी मंचासीन थे और उन्होंने अपने उद्बोधन के माध्यम से खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास करते रहने और आगे बढ़ते हुए जीतने के लिए प्रेरित किया। संभाग स्तरीय फुटबॉल महिला प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग के 5 जिलो के दल ने भाग लिया। प्रतियोगिता का प्रथम मैच गत वर्ष की विजेता नीमच जिला और उज्जैन जिला के मध्य खेला गया गया।

जिसमे नीमच जिले ने उज्जैन जिले को एकतरफा मैच मे 0 के मुकाबले 7 गोल से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया। द्वितीय मैच गत वर्ष की उपविजेता देवास जिला और मन्दसौर जिला के मध्य खेला गया, जिसमे दोनों ही दल गोल के लिए कश्मकश करते हुए नजर आये। मैच के अंतिम समय में देवास जिले नै मन्दसौर जिले को 0 के मुकाबले 1 गोल से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। नीमच जिला और देवास जिला के मध्य कश्मकश पूर्ण फाइनल मैच खेला गया, जिसमे नीमच जिले ने देवास जिले को 0 के मुकाबले 2 गोल से हराते हुए प्रतियोगिता का विजेता होने का गौरव प्राप्त किया । शाजापुर जिले के केवल छः खिलाड़ीयों ने चयन स्पर्धा में भाग लिया । प्रतियोगिता के दौरान जीतेन्द्र सुराह, अंकेश सुराह, मयूर सैनी एवं मोईनुद्दीन ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर चयन समिति सदस्य के रूप में सुंदरलाल पाटीदार, क्रीडा अधिकारी, शासकीय महाविद्यालय, शामगढ़, अरुण कुशवंशी, क्रीड़ा अधिकारी, शासकीय महाविद्यालय कन्नौद एवं अंकेश सराहा, कीडा अधिकारी, शासकीय महाविद्यालय, गुलाना के अतिरिक्त महाविद्यालयीन स्टाफ के रूप में डॉ. आयरिश रामनानी, डॉ. रेखा साहू, प्रो. आशुतोष शर्मा, प्रो. राकेश कुमार कास्वा, प्रो. जितेंद्र कुमार परिहार, प्रो. सुनील कुमार, प्रो. अशोक कुमार प्रजापत, प्रो. कोमल चौधरी, प्रो. राजेंद्र सिंह सोलंकी, दिलीप सिंह चौहान के अतिरिक्त डॉ. जगदीश विजयवर्गीय, डॉ. दिनेश सैनी, डॉ. महेंद्र राव, डॉ. हरि प्रकाश मिश्र, उदयभान सिंह यादव, गोपाल तिवारी, तरुण धानुक, दीपक गुप्ता, ज्वाला प्रसाद, धरम सिंह गुर्जर, करुलाल मीणा एवं शकीर भी उपस्थित थे ।

प्रतियोगिता का संचालन एवं आभार व्यक्त प्रतियोगिता सचिव संजीव थोरेचा ने किया ।

Related Post