Latest News

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई मनासा जिला नीमच में सम्पन्न हुआ वीरों का वंदन वसुधा का संवर्धन मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश कार्यक्रम

राकेश गुर्जर October 11, 2023, 7:57 pm Technology

मनासा। उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा के स्वयंसेवकों ने आज अपने घरों एवं खेतों से लाई मिट्टी एवं चावल को महाविद्यालय परिसर में अमृत कलश में एकत्रित कर पंच प्रण की प्रतिज्ञा ली। एवं इससे पूर्व रासेयो गोद ग्राम में अमृत कलश यात्रा रासेयो स्वयंसेवकों द्वारा संपन्न की गई।

आज महाविद्यालय में रासेयो स्वयंसेवकों द्वारा अपने ग्राम से लाई मिट्टी को अमृत कलश में डाला एवं अमृत कलश को कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशा पटेल ने महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एम. एल. धाकड़ को सौपा एवं प्राचार्य ने रासेयो जिला संगठक प्रो. अरुण कुमार चौरसिया को सौंपा। अब जिला संगठक इस अमृत कलश को रासेयो कार्यक्रम समन्वयक को सौंपेगे। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एम. एल धाकड़, प्रो. अनिल जैन, रासेयो जिला संगठक प्रो. अरुण कुमार चौरसिया, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशा पटेल सहित महाविद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में रासेयो स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Related Post