Latest News

तैराकी का जलवा आज भी जारी, जीते 11 पदक, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन तक 5 स्वर्ण सहित कुल 18 पदक

neemuch headlines October 11, 2023, 7:33 pm Technology

नीमच। 67वीं राज्य स्तरीय शालेय तैराकी चैंपियनशिप ग्वालियर मे पहले दिन तक 7 मैडल के बाद आज भी रहा नीमच तैराकों का जलवा। और कुल 5 गोल्ड 2 सिल्वर एवम 11 ब्रांज सहित कुल 18 मैडल जीत चुके स्विमफ्लाय् के तैराक।

तैराकी मेंटर कोच प्रभु मूलचंदानी ने जानकारी दी कि नगर पालिका कोच आयुष गौड़ , नीलेश घावरी , सुधा सोलंकी रोहित अहीर और अभिषेक अहीर की कड़ी मेहनत का परिणाम- ग्वालियर से खेलते हुए नीमच के स्टार प्लेयर सिद्धांत सिंह जादौन ने 200 मीटर बैक स्ट्रोक व 200 मीटर आई एम मे भी जिता स्वर्ण पदक तो 400 रिले मे ग्वालियर को दिलाया सिल्वर। तो वनिष्का चतुर्वेदी द्वारा 200 मीटर फ्लाय मे गोल्ड और 400 मीटर रिले मे ब्रांज जीत किया उत्कृष्ट प्रदर्शन। आद्रिका कविश्वर् ने भी 200 मीटर फ्लाय मे गोल्ड पर किया कब्ज़ा।

स्तुती अग्रवाल ने कायम रखा अपना फार्म और 200 मीटर बैक स्ट्रोक मे गोल्ड एवं 200 फ्री और 400 रिले मे ब्रांज । सुनिधि वालूजकर के 100 मी बटर फ्लाय् मे सिल्वर पर मारा जपटा तो 400 मी रिले मे ब्रांज मैडल पर जीत पाई। प्रथा हरोड़ को 200 मीटर बैक स्ट्रोक एवं 200 मीटर बटर फ्लाय एवं 400 मीटर रिले मे ब्रांज़ मैडल पर संतोष करना पड़ा। नाज़िया खान ने 200 मीटर मीटर फ्री स्टायल मे किया संतोष जनक् प्रदर्शन और जीता ब्रांज मैडल, आरव शर्मा 400 मी रिले आयुष शर्मा 400 मी रिले पृथ्वीराज् सिंह 400 मी रिले अंजनी सिंह सेमुअल 400 मी रिले मे जिता ब्रांज मैडल । नीमच नगर पालिका , स्विमफ्लाय् स्पोर्ट्स क्लब मोटिवेटर राकेश कोठारी एवं नितेश शर्मा एवं फिजिकल एजुकेशन फाऊंडेशन का़ इंडिया चैप्टर नीमच से धीरेन्द्र गेहलोत , विशाल शर्मा ,जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी ने हर्ष जाहिर करते हुए सभी खिलाड़ियों की प्रशंसा की।

Related Post