Latest News

ग्रामीणों ने भुगतान राशि दिलाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को सोंपा ज्ञापन, वाटर सेट परियोजना का मामला

neemuch headlines October 11, 2023, 7:21 pm Technology

नीमच । जिले की मनासा तहसील के ग्राम अमरपुरा के किसान हितग्राहियों ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर वाटरशेड योजना के तालाब एवं पौधों के भुगतान की राशि की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कार्यवाही में देरी होने के कारण कैलाश गोमा ने₹50 के स्टांप पर पूरा मामला नोटरी प्रमाणित करवा कर जिला कलेक्टर को प्रेषित किया है।

हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में हितग्राही किसानों ने बताया कि अमरपुरा निवासी कैलाश पिता गोमा व कली बाई कन्हैयालाल निवासी अमरपुरा ने खेत तालाब वाटरशेड योजना में स्वीकृत के बाद राशि का भ्रष्टाचार वाटरशेड ब्लॉक समनवयक अंजली शर्मा द्वारा अपने परीचित के बिल लगाकर राशि निकाली गई है जबकि योजना की स्वीकृति क्रमांक 169- EE4-5- 2022 लागत राशि 5 लाख 28 हजार रुपए की जारी हुई थी दोनों खेत तालाब की भुगतान राशि 140000 रुपए खेत हितकारी को प्राप्त हुई है 740000 बिल लगाकर अंजली शर्मा द्वारा निकल लिए। गए हैं इसी प्रकार पौधारोपण वृक्षारोपण की 16 हितग्राहियों की सारी राशि भी निकाल गई है कई बार जिला कलेक्टर व जिला पंचायत को शिकायत करने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यदि समय यदि समय रहते उक्त मामले में कार्रवाई नहीं कार्य की की गई तो क्षेत्र के ग्रामीण किसानों द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय पर धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा।

उक्त ग्रामीण किसानों द्वारा पूर्व में जिला कलेक्टर नीमच को 24 अगस्त23 को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सोपा गया था। जिसमें अंजली शर्मा है महेंद्र पवार पर चारभुजा ट्रेडर्स एवं कुमावत ट्रेडर्स के 7 पॉइंट 50 लख रुपए बिल लगाकर निकालने का आरोप लगाया गया था जब शिकायत की गई तो कहां कि आपका भुगतान शीघ्र आपके खाते में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। तथा इसी प्रकार पूर्व में भी जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया था। आज तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। खेत तालाब में पौधों की भुगतान राशि नहीं मिलने से हितग्राही परेशान हैं। द्वारा पूर्व में 12 सितंबर 2023 को जनसुनवाई में भी आवेदन दिया गया था उस समय भी उक्त आवेदन क्रमांक 6073 पर जिला पंचायत को कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया था लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई की गई। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत सीईओ को भी पूर्व में इस मामले को लेकर ज्ञापन सोंपा गया था। उन्होंने भी कार्रवाई का विश्वास दिलाया था लेकिन कार्रवाई आज तक नहीं की गई। इनका कहना है मामले की जानकारी को समझने के बाद शीघ्र जनपद पंचायत सीईओअरविंद डामर को उक्त मामले की जांच के निर्देश प्रदान किए गए हैं। शीघ्र कार्रवाई कार्यवाही की जाएगी दिनेश जैन जिला कलेक्टर |

मामले का परीक्षण कर कार्रवाई की जाएगी अरविंद डामोर जनपद पंचायत सीईओ । में अभी बाहर हूं पूरे मामले की जांच चल रही है। नियमानुसार विधिवत जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी गुरु प्रसाद मुख्य जिला पंचायत अधिकारी नीमच। खेत तालाब योजना का भुगतान बाकी है बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक भुगतान नहीं किया गया है घर पर पुलिस कर्मचारी भेज कर डराया धमकाया जा रहा है और परेशान किया जाता है जीत मल पिता चुन्नीलाल बंजारा हितग्राही खेत वाटर सेट योजना । 181 सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई थी अंजली शर्मा द्वारा हमारे पास जिला पंचायत के कर्मचारियों को भेजा गया और कहा गया कि आप 181 की शिकायत उठा लो । शिकायत भी वापस करवा ली लेकिन शीघ्र आपके खाते में पैसे प्रेषित कर देंगे लेकिन आज तक कोई भुगतान नहीं हुआ है रामदयाल पिता बंसीलाल चना निवासी अमरपुरा |

Related Post