Latest News

राजस्थान में चुनाव आयोग ने बदली तारीख अब 23 के बजाय 25 को होगा विधानसभा मतदान

neemuch headlines October 11, 2023, 7:11 pm Technology

नीमच। राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख बदल दी गई है। चुनाव आयोग द्वारा अब मतदान 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर कर दिया गया है। 9 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था, जिसमें राजस्थान में एक चरण में 23 नवंबर को वोटिंग की तारीख की घोषणा हुई थी।

लेकिन अब इसे 25 नवंबर कर दिया गया है। हालांकि सिर्फ वोटिंग की तारीख बदली गई है और मतगणना की तारीख पूर्वानुसार 3 दिसंबर ही रहेगी। क्या है चुनाव की तारीख बदलने की वजह :- दरअसल 23 नवंबर को देवोत्थान एकादशी यानी देवउठनी ग्यारस है। इस दिन देशभर में बड़ी संख्या में विवाह होते हैं और राजस्थान में भी यही स्थिति रहती है। ऐसे में तारीख की घोषणा के बाद भारत निर्वाचन आयोग के सामने अलग अलग राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने अपनी बात रखी। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इस मुद्दे को लेकर चर्चा हुई। आशंका जताई गई कि देवउठनी एकादशी और विवाह समारोहों के कारण वोटिंग प्रतिशत पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। इसके बाद चुनाव आयोग ने ये तारीख बदल ही है और अब राजस्थान में 23 नवंबर की बजाय 25 नवंबर को मतदान होगा।

हालांकि मतगणना की तारीख अन्य 4 राज्यों की तरह 3 दिसंबर ही रहेगी।

Related Post