Latest News

विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत निर्वाचन व्‍यय अनुवीक्षण टीमों का प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

neemuch headlines October 10, 2023, 7:05 pm Technology

नीमच । विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत निर्वाचन व्‍यय अनुवीक्षण के लिए गठित टीमों का प्रशिक्षण मंगलवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव साहू की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

इस प्रशिक्षण में मास्‍टर ट्रेनर्स डॉ.राजेश पाटीदार ने निर्वाचन व्‍ययों पर प्रभावी निगरानी, आर.पी.एक्‍ट 1951 की धारा 77(1) के प्रावधान, निर्वाचन में धन बल के प्रयोग को रोकने के लिए आयोग व्‍दारा उठाये गये कदम, निर्वाचन व्‍यय अनुवीक्षण तंत्र की संरचना, व्‍यय प्रेक्षक के जिले में प्रस्‍तावित भ्रमण, व्‍यय प्रेक्षक की रिपोर्ट, व्‍यय प्रेक्षक की भूमिका, सहायक व्‍यय प्रेक्षक एवं उनके दायित्‍व, कार्य, वीडियों निगरानी टीमे, व्‍हीव्‍हीटी, लेखा टीम, उडन दस्‍ते, दैनिक रिर्पोट का प्रेषण, जप्‍ती की प्रक्रिया, एसएसटी के कार्य, बैंकों से नगद निकासी, संदेहजनक लेनदेन के संबंध में बैंकों से सूचना प्राप्‍त करने, व्‍यय अनुवीक्षण सेल, अभ्‍यर्थी का पृथक बैंक खाता, नगद लेन देन या परिवहन, वाहनों का उपयोग आदि बिंदुओं पर पावर प्रजेंटेशन के माध्‍यम से विस्‍तार से प्रशिक्षण दिया।

Related Post