Latest News

एक दिवसीय युवा सारथी प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

राकेश गुर्जर October 9, 2023, 6:23 pm Technology

मनासा । मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आज दिनांक 09-10-2023 को शासकीय रामचंद्र महाविद्यालय मनासा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 आधारित एक दिवसीय "युवा सारथी प्रशिक्षण" कार्यशाला का आयोजन किया गया। मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर अनिल जैन ने नई शिक्षा नीति के मुख्य बिन्दुओं और विशिष्टताओं के बारे में बताया | NEP 2020 के जिला नोडल प्रोफेसर प्रो. मुकेश मालवीय ने युवा सारथी प्रशिक्षण के परिचय, उद्देश्य, NEP युवा सारथियों कि भूमिका एवं उनसे अपेक्षाओ के बारे में चर्चा की। जिला स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त युवा सारथी - कृष द्विवेदी (बीएससी प्रथम वर्ष) ने गुरुकुल, मेकाले की शिक्षा पद्धति, शिक्षा नीति में स्नातक स्तर के 4 वर्षिय पाठ्यक्रम एवं युवा रोजगार संबंधित जानकारी से विद्यार्थियों को अवगत कराया । द्वितीय युवा सारथी सुनीता कुशवाह (बी. ए. प्रथम वर्ष) ने शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाना नवाचार चुनौतियां नवीन पाठ्यक्रम मेजर माइनर ओपन इलेक्टिव वोकेशनल विषय परिवर्तन, ग्रेड संबंधित जानकारी दी। संचालन प्रोफेसर अरुण कुमार चौरसिया ने किया। महाविद्यालय के NEP नोडल प्रोफेसर सुदेश कलम ने बच्चों को नई शिक्षा नीति से रचनात्मक विकास में योगदान के बारे में जानकारी दी एवं आभार प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Post