Latest News

नीमच खेलों में तैराकी का अमृत काल, यूनिवर्सिटी ट्रायल मे 10 गोल्ड सहित् 13 मैडल पर बम्पर जीत

neemuch headlines October 9, 2023, 4:11 pm Technology

नीमच। नीमच में खेलों को बढ़ावा देने के लिए नीमच नगर पालिका की दूरदर्शी सोच एवं न पा अध्यक्ष श्रीमति स्वाति चोपड़ा की सकारात्मक पहल और सोच का परिणाम अब धरातल पर दिखने लगी है, तैराकी की सफलता नीमच में खेलों के 'अमृतयुग' की शुरुआत है. । 7 ओक्टुम्बर उज्जैन मे आल इंडिया यूनिवर्सिटी ट्रायल के लिए नीमच से गये आदित्य प्रजापत ने 3 गोल्ड मैडल 50 मी , 100 मी , एवं 200 मीटर बैक स्ट्रोक मे जीते ,केशव गोयल 3 गोल्ड मैडल 800 मी , 1500 मी फ्री स्टाइल मेराथन पारी एवं 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक मे बाजी मारी , सिद्धार्थ कोठारी ने भी 3 मैडल 50 मी , 100 मी ब्रैस्ट स्ट्रोक मे गोल्ड मैडल तो 200 मी ब्रैस्ट स्ट्रोक मे सिल्वर मैडल पर कब्ज़ा किया , सुहास वालूजकर ने 2 मैडल 400 मी फ्री स्टाइल मे गोल्ड मैडल तो 100 मी फ्री स्टाइल मे सिल्वर मैडल पर अपना नाम लिखाया एवं भव्या प्लास भी दो मैडल पर कामयाबी हासिल की 400 मी फ्री स्टाइल मे गोल्ड मैडल तो 50 मी बैक स्ट्रोक मे सिल्वर मैडल । तैराकी मेंटर कोच प्रभु मूलचंदानी ने बताया न पा का सहयोग सदैव खिलाड़ियों को मिलता रहा है । पूल , पूल स्टाफ , केमिकल ,कोचेस अभिषेक अहीर , सुधा सोलंकी , रोहित अहीर ,नीलेश घावरी और आयुष गौड़ जैसे बेहतरीन कोच एवं सभी तरह का सहयोग १००% मिल रहा है । जिसका परिणाम सामने आ रहे है । पांचो खिलाड़ी आदित्य ,सिद्धार्थ ,केशव ,सुहास एवं भव्या ने नीमच को सबसे ज्यादा 13 मैडल दिलाये और जिनका अगले चरण के लिए चयन हो गया है । स्विमफ्लाय् स्पोर्ट्स क्लब मोटिवेटर राकेश कोठारी ,नितेश शर्मा ने बताया कि आज नीमच शहर और खेल प्रेमी गौरान्वित है नीमच स्विमफ्लाय् स्पोर्ट्स क्लब के सभी तैराक विभिन्न विभिन्न प्रतियोगिताओ मे मैडल ला रहे है । फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन का़ इंडिया चैप्टर नीमच से धीरेन्द्र गेहलोत व विशाल शर्मा ने सभी खिलाड़ियों और कोचेस की प्रसंशा की ।

Related Post