Latest News

मध्य निषेध सप्ताह का समापन, रेड क्रॉस नशा मुक्ति केंद्र, जन अभियान परिषद और समर्पण फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम का आयोजन।

neemuch headlines October 8, 2023, 8:13 pm Technology

नीमच । मध्य निषेध सप्ताह के समापन के अवसर पर कलेक्टर दिनेश जैन एवं एडीएम सुश्री नेहा मीना के निर्देशानुसार और रेड क्रॉस सहायक प्रशासक डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना एवं अतिरिक्त सीईओ अरविंद डामोर जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक वीरेंद्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में जन अभियान परिषद द्वारा संचालित एमएसडब्ल्यू बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों के बीच स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में रेड क्रॉस नशा मुक्ति केंद्र, जन अभियान परिषद और समर्पण फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से नशा मुक्ति अभियान पर कार्यशाला का आयोजन कर विद्यार्थियों को नशा मुक्ति के बारे में विस्तार से समझाया और सामाजिक सेवा के क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थी अपने-अपने गांव और क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान चलाकर अपने क्षेत्र के युवाओं को नशा मुक्त बनाने का कार्य करें तथा नशा ग्रस्त व्यक्तियों को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती काराने आदि के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों को समझाया गया तथा नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई संकल्प पत्र भरवा गए,

नशा मुक्ति से संबंधित टेंप्लेट वितरित किए गए और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया ।

उक्त कार्यक्रम में नशा मुक्ति केंद्र के मनोवैज्ञानिक जीवन तिवारी मेंटर्स श्वेता जोशी सरिता शर्मा और मीनू त्रिपाठी तथा जन अभियान परिषद के मुख्य लेखपाल पवन कुमरावत ने भी अपने-अपने नशा मुक्ति के बारे में विचार व्यक्त किए। ग्राम बागपिपलिया में स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में रेड क्रॉस नशा मुक्ति केंद्र के द्वारा मध्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत नशामुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को नशा मुक्ति केंद्र के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुनील तिवारी और मनोवैज्ञानिक जीवन तिवारी के द्वारा नशा मुक्ति के बारे में विस्तार से समझाया गया और नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती प्रक्रिया को भी विस्तार से समझाया नशा मुक्ति की शपथ दिलाई और नशा मुक्ति से संबंधित टेंप्लेट वितरित किए गए उक्त कार्यक्रम में प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर विश्राम सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये, कार्यक्रम का संचालन फैकेल्टी नेतेंदरी दोहराया के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का आभार फैकेल्टी भूपेंद्र सिंह चौधरी के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Related Post