Latest News

1.550 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, एक कार भी जब्त

neemuch headlines October 8, 2023, 7:21 pm Technology

चित्तौड़गढ़ । कपासन थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए स्विफ्ट डिजायर कार में परिवहन करते 1.550 किलोग्राम अवैध अफीम सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि एएसपी बुगलाल मीना व वृताधिकारी कपासन बुद्धराज के सुपरविजन में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब, भारी मात्रा में अवैध नगद रुपये के आदान प्रदान करने के संबंध में धरपकड अभियान के तहत शनिवार को थानाधिकारी कपासन गजेन्द्रसिंह को मुखबिर से सुचना मिली कि गावं बाबरियाखेडा के रमेषचन्द्र पुत्र नारायणलाल जाट अपनी सफेद रंग की स्वीफ्ट कार में अवैध मादक पदार्थ अफीम गावं चित्तौडिया से लेकर रोड रोड अपने गावं बाबरियाखेडा जायेगा, जिसके पास अवैध मादक पदार्थ अफीम हैं। उक्त सुचना पर थानाधिकारी कपासन गजेन्द्रसिंह पु. नि. मय जाप्ता, हैडकानि तेजमल, कानि सोनाराम, लक्ष्मण, कैलाष व युवराजसिंह के साथ गावं बाबरिया खेड़ा पहुंच कर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान रमेशचन्द्र जाट के स्वीफ्ट कार आने पर उसे रोक नियमानुसार तलाशी ली गई तो कार में एक प्लास्टिक की थैली में 1 किलो 550 ग्राम अवैध अफीम मिलने पर अवैध अफिम व स्वीफ्ट कार को जब्त कर आरोपी बाबरिया खेडा पुलिस थाना कपासन निवासी 21 वर्षीय रमेशचन्द्र उर्फ रामेष्वर पुत्र नारायणलाल जाट को गिरफ्तार कर थाना कपासन पर एन.डी.पी.एस. एक्ट मे प्रकरण पंजीबंद कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी रमेषचन्द्र उर्फ रामेष्वर जाट ने पुलिस पूछताछ में उक्त अफीम चितौडिया थाना राषमी निवासी भगवानलाल पुत्र भैरूलाल जी जाति जाट निवासी से लाना बताया।

Related Post