Latest News

7601 रक्तदान का विश्व रिकॉर्ड बनने पर सहयोगी संस्थाओं का सम्मान समारोह आयोजित

neemuch headlines October 7, 2023, 8:22 pm Technology

नीमच। नेत्रदान देहदान में अपनी मह्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नीमच जिले ने रक्तदान के क्षेत्र में 12 अगस्त को पूरे नीमच जिले मे रक्तदान शिविर लगाकर एक ही दिन में 7601 रक्तदान करवाकर वर्ल्ड रिकार्ड अपने नाम कर लिया है l

शिविर में सहयोग करने वाली संस्थाओं का सम्मान समारोह का आयोजन टाउन हॉल नीमच में किया गया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण सांसद सुधीर गुप्ता, मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा , नगर पालिका अध्यक्षा स्वाति जैन, विधायक मनासा माधव मारू, वर्ल्ड रिकार्ड लंदन टीम, कलेक्टर दिनेश जैन, अपर कलेक्टर नेहा मीणा, संयुक्त कलेक्टर किरण आँजना, द्वारा किया गया l

तत्पश्चात्य अतिथियों का स्वागत किया गया l नीमच का 7601 का रिकॉर्ड केवल

नीमच ही तोड़ सकता है - कलेक्टर जैन :-

कलेक्टर जैन द्वारा नीमच जिले के सभी सहयोगी संस्थाओं को सम्मानित करते हुए आगे भी इसी तरह से सहयोग करने और 12 अगस्त पर हर वर्ष इसी तरह रिकार्ड बनाने हेतु सभी से सहयोग की अपील की l नीमच जिले मे रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं के साथ आर्मी फैन्स रक्तदान टीम जिला नीमच को भी कलेक्टर जैन द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया l आगंतुक सभी अतिथियों द्वारा सहयोगी संस्थाओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं l कार्यक्रम का सफल संचालन ब्लड बैंक प्रबंधक सत्येंद्र सिंह राठौर द्वारा किया गया l

Related Post