राज्य स्तरीय स्कूल तैराकी स्पर्धा के लिए नीमच जिले की टीम ग्वालियर रवाना, 9 से 13 अक्टूबर तक होगा आयोजन, जिले के तैराक 14, 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग में होंगे शामिल

neemuch headlines October 7, 2023, 3:56 pm Technology

नीमच। राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत तैराकी डायविंग 14, 17 व 19 वर्ष बालिक का आयोजन आगामी 9 से 13 अक्टूबर तक ग्वालियर में किया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता में शामिल होने जा रही नीमच की टीम को शुक्रवार शाम को नपा स्वीमिंगपुल से शिक्षा विभाग की खेल अधिकारी सावित्री मालवीय एवं जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी ने रवाना किया। टीम का नेतृत्व स्कूल शिक्षा विभाग से प्रिया शर्मा व कोच के रूप में नीलेश घावरी व आयुष गौड़ करेंगे। स्पर्धा में भाग लेने टीम में चयनित तैराकों में कुलदीप, पृथ्वीराज, आयुष, आरव, आदित्य, स्तुति, अंजली, वंशिका, सुनिधि, प्रथा, आद्रिका, नाजिया शामिल है। इन सभी प्रतिभागियों को जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा, खेल अधिकारी सावित्री मालवीय, जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी, मेंटर प्रभु मूलचंदानी, प्रकाश मंडवारिया, शरद जैन, दिलीप डूंगरवाल, राकेश कोठारी, रामगोपाल मोदी, मुकेश चतुर्वेदी, विष्णु मोदी, शरद पाटीदार, गीतांजलि सोनी, रूबी चतुर्वेदी आदि ने प्रोत्साहित कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

Related Post