Latest News

जावद रोड नयागांव रेल्वे स्टेशन पर रेल का स्टॉपेज होने पर राष्ट्रीय प्रवक्ता सोमानी सहित विभिन्न संगठनो ने किया गार्ड, मेनेजर का सांफा बांधकर

neemuch headlines October 7, 2023, 3:51 pm Technology

जावद । जावद रोड नयागांव रेल्वे स्टेशन पर वैश्विक बीमारी कोराना काल के बाद रेलो का स्टॉपेज (ठहराव ) नही होने से क्षेत्रवासी खांसे परेशान थे। योगी युवा वाहिनी राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं श्री मनसापूर्ण बजरंग व्यायाम शाला अखाडा अध्यक्ष हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी द्वारा बार बार समाचार पत्रो में खबरे साथ ही रेल्वे बोर्ड सदस्य अभिलाष पांडे, बम्बोई, चेन्नई, रतलाम रेल्वे संचालकगणो और क्षेत्रिय सांसद सुधीर गुप्ता को फोन पर मोखिक और लिखित में आवेदन देने के बाउजूद रेलो का स्टॉपेज नही हो रहा था। गत दिनो सांसद सुधीर गुप्ता का अल्प समय के लिए जावद नगर आगमन पर नगरवासियों द्वारा घेराव करके स्टॉपेज की मांग की थी युवा नेता नारायण सोमानी सहित युवाओ ने यह तक कह दिया था की स्टॉपेज होगा तो सम्मान करेंगे नही तो हम विरोध करेंगे तब सभी की उपस्थिति में सांसद सुधीर गुप्ता ने विधानसभा चुनाव के पहले रेलो का स्टॉपेज होने का आश्वासन दिया था जो आज लम्बे अरसे के बाद जावद रोड नयागांव रेल्वे स्टेशन पर जोधपुर-इंदौर ट्रेन का स्टॉपेज (ठहराव ) के साथ सत्य साबित हुआ।

नयागांव स्थित जावद रोड रेल्वे स्टेशन पर सम्मान समारोह में हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी, संदीप न्याती के नेतृत्व में रेल गार्ड मेनेजर संजय शर्मा, स्टेशन मास्टर पुरणमल मीणा का ढोल ढमाको की थाप पर सांफा बांधकर केसरिया दुपट्टा ओढाकर माला पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत सम्मान करके जश्न मनाकर खुशी मनाई। रेलो का स्टॉपेज होने पर जावद विधानसभा सांसद प्रतिनिधि विनोद पाटीदार, महात्मा गांधी महाविधालय सांसद प्रतिनिधि महेश न्याती भाजपा नेता कमलेश सारडा, नारायण सोमानी, संदीप न्याती, अनिल चौधरी, सत्यनारायण ओझा, मिठालाल बिकानेरिया, मुकेश जाट, सुमन जैन, विजय मुछाल, प्रकाश सेन, प्रशांत पुरोहित, नोशाद अली, मोहम्मद रफिक मंसूरी, मदन सिंह जाट, मानसिंह जाट, चांदमल मेघवाल, अक्षय धनगर सहित क्षेत्र के विभिन्न संगठनो के पदाधिकारिगण, सदस्यगण, वरिष्ठजन, पत्रकारगण ने भी सांफा बांधकर, माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर आतिशबाजी करके स्वागत सम्मान किया

Related Post