अफीम किसानों ने सीपीएस समेत विभिन्न मांगों को लेकर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को सौंपा ज्ञापन

neemuch headlines October 7, 2023, 3:48 pm Technology

मन्दसौर । संजीत अफीम उत्पादक संघर्ष समिति राजस्थान मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश भारत के बेनर तले अफीम किसानों ने संजीत बस स्टैंड पर सीपीएस समेत विभिन्न मांगों को लेकर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को सौंपा ज्ञापन। इस पर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि आप की मांगों को लेकर में दिल्ली केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी से बात करूंगा व आपकी सभी समस्याओं का जल्दी से समाधान हो सके इसके लिए प्रयास करूंगा।

इससे पहले समिति के संरक्षक रामकुमार योगी राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंह डांगी टिडवास राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा व पदाधिकारियों व अफीम किसानों के आपसी विचार विमर्श व सहमति के साथ लिये गये निर्णय के बाद आज । राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंह डांगी टिडवास की अध्यक्षता में, मन्दसौर जिला अध्यक्ष भरत कुमार टेलर टकरावद तहसील अध्यक्ष मांगीलाल रावत पीपखेडी राहुल डांगी मुकेश धनगर समर्थ डांगी गरनाई रामलाल मालवीय बांसखेड़ी इंद्रसिंह तलाव पिपलिया अकरम पठान राजु खां संजीत सहित आसपास क्षेत्र के कई किसान उपस्थित थे सभी किसानों ने एक स्वर में कहा कि अगर जल्दी अफीम पॉलिसी में संशोधन नहीं हुआ व सीपीएस प्रद्धति नहीं हटाई गई तो अफीम किसान दिल्ली के लिये पैदल मार्च के लिये तैयार है।

Related Post