मालवा क्षेत्र में एक साथ दिखायेगी सभी ब्यूटीशियन एक ही मंच पर अपना जलवा, होगा बड़ा आयोजन

neemuch headlines October 7, 2023, 7:58 am Technology

नीमच। जिले में पहली बार होने जा रहा है जूनियर आर्टिस्ट का कंपटीशन। जिसमें मालवा क्षेत्र के समस्त जूनियर आर्टिस्ट पार्लर ब्यूटीशियन भाग लेगी और एक ही मंच पर अपनी मॉडल को तैयार करेगी और वहीं पर वनडे मेकअप लुक सुनीता वैष्णव चित्तौड़ द्वारा बताया जाएगा। यह कार्यक्रम सोनाली ब्यूटी पार्लर आशा गहलोद, अविनाश यादव द कॉस्मेटिक, सुनील सेन सोलंकी हॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट और जया पल्लीवाल इवेंट ऑर्गेनाइजर द्वारा पहली बार नीमच जिले में कराया जा रहा है। सुनील सोलंकी हॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट ने बताया है कि नीमच जिले में बहुत सारी प्रतिभाए है लेकिन कहीं ना कहीं उन्हें आगे लाने में हम पीछे रह गए हैं आशा गहलोद, अविनाश यादव, सुनील सोलंकी, जया पालीवाल चारु ही अपने-अपने क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाए हुए हैं। और उन्होंने ब्यूटीशियन को आगे लाने और उनके कार्य में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम करने की सोची और सभी को एक मंच पर लाने की कोशिश की। 08 अक्टूबर को सभी ब्यूटीशियन एक साथ एक मंच पर दिखाई देगी। पार्लर लाइन से जुड़ी हुई सभी महिलाओं में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह है यह कार्यक्रम ब्यूटीशियन के अंदर काफी चर्चाओं का विषय बना हुआ है। ब्यूटीशियन का कहना है कि किसी ने तो इनके आगे लाने की सोची उन्होंने बताया कि नीमच जिले में ऐसा कार्यक्रम पहले कभी नहीं हुआ सभी ब्यूटीशियन बड़े उत्साह के साथ में इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग ले रही है।

Related Post