मदनलाल राठौर एवं पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा के बीच हो सकती है मनासा विधानसभा की जंग

राकेश गुर्जर October 6, 2023, 2:49 pm Technology

मनासा। विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजने के बाद सभी राजनीतिक दलों ने राजनीति की बिसात पर अपने-अपने मोहरे बिछाना प्रारंभ कर दिए हैं ऐसे में मनासा विधानसभा में भी दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों ने लगभग अपने प्रत्याशियों का चयन कर लिया है अब केवल नाम की घोषणा मात्र होना बाकी है मनासा विधानसभा में दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों में दावेदारों की लिस्ट लंबी चौड़ी है वर्तमान में प्रदेश में सत्ता रूड भाजपा में वर्तमान विधायक अनिरुद्ध माधव मारु मदनलाल राठौर केलाश चावला एवं राजेश लड़ा के नाम पैनल में है वही कांग्रेस की तरफ से पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा एवं मंगेश संघई का नाम दावेदारों की लिस्ट में शुमार वैसे मनासा विधान सभा भाजपा का गढ़ रहा है अबकी बार चुनाव में दोनों दल सत्ता एवं संगठन के तालमेल वाले व्यक्ति को अपना उम्मीदवार बनाएगी इसके साथ ही ऐसे उम्मीदवार पर अपना दावा खेलने जा रही है जो प्रभावशाली भी हो उसके साथ मनासा विधानसभा का निवासी भी हो ताकि बहरी उम्मीदवार जैसे शब्दों को लेकर विरोध के स्वर बुलंद न हो भाजपा में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग मनासा विधानसभा के तलाऊ गांव के निवासी मदनलाल राठौर का नाम लगभग तय माना जा रहा है क्योंकि मदन लाल राठौर काफी लंबे समय से राजनीति में सक्रिय है एवं मंदसोर मे निवासरत हे इसके साथ ही सत्ता एवं संगठन में बेहतर तालमेल एवं लम्बे राजनैतिक अनुभव के साथ-मदन लाल राठौर को संघ का आशीर्वाद भी प्राप्त है स्वच्छ छवि एवं प्रखर वक्ता के तौर पर मदन लाल राठौर मनासा विधानसभा ही नहीं बल्कि पूरे संसदीय क्षेत्र मे सर्वाधिक लोकप्रिय नाम हे सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद पर रहते मदन लाल राठोर किसानो के हितो को लेकर लगातार संघर्षशील रहे वही मनासा विधान सभा पिछड़ा बाहुल्य क्षेत्र हे एसे मे मदनलाल राठोर जो की पिछड़ा वर्ग से आते है। इसलिए भी भाजपा का फोकस मदन लाल राठोर पर बन सकता है वही कांग्रेस से पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा का नाम मनासा विधंसाभ के लिए लगभग तय मना ज रहा हे पूर्व में कॉन्ग्रेस ने पिछड़ा उमीदवर पर अपना दांव खेला था इस बार कांगेस सामान्य के तोर पर नरेन्द्र नाहटा को उमीदवार के रूप में उतार रही हे नाहटा भी मदन लाल राठौर की तरह रामपुरा की निवासी होकर वर्तमान में मंदसौर में निवासरत हे नाहटा पूर्व में मनासा विधान सभा से पूर्व मंत्री रहते हुए क्षेत्र में आम जनता के बिच प्रभावशाली नाम होकर लोक प्रिय चहरा हे सूत्रों की मने तो दोनों ही दलों में प्रत्याशियों का नाम तय हो गए हे बस घोषणा होना बाकि है

Related Post