आदर्श शिशु विद्या मंदिर हाईस्कूल का सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न, पूर्व छात्र छात्राओं का किया सम्मान,

प्रदीप जैन October 5, 2023, 5:47 pm Technology

सिंगोली । आदर्श शिशु विद्या मंदिर हाईस्कूल सिंगोली द्वारा स्थानीय गौतमालय भवन पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय के नन्हे मुन्हे बालक बालिकाओं द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई । जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय, सामाजिक, धार्मिक नाटक एवम नृत्य प्रस्तुत किए गए बालक एवम बालिकाओं द्वारा इतने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए की दर्शको का मन मोह लिया, कार्यक्रम रात्रि 12 बजे तक चलता रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जी जैन (भाया जी), जिला महामंत्री भाजपा अशोक जी सोनी (विक्रम), भगवान सिंह जी ठाकुर तहसीलदार, गोपाल जी धाकड़ मंडल अध्यक्ष, समंदर जी पटेल वरिष्ट कांग्रेस नेता संजय कुमार जी नागोरी एडवोकेट एवम समाजसेवी सुनील कुमार जी पालीवाल, समाजसेवी राजेश कुमार जी भंडारी वार्ड नं 09 के वरिष्ठ पार्षद,  सत्यनारायण जी धाकड़ पूर्व पार्षद वार्ड नं 05 एवम SBI बैंक मैनेजर साहब श्रीमान निलेश जी शर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथि थे।

सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां शारदे वीणा वादिनी, महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। तत्पश्चात विद्यालय संचालक एवं प्राचार्य प्रकाश चंद्र जोशी, समिति की सचिव श्रीमती रेखा देवी जोशी, नीरज जी बगड़िया, विजय जी पितलिया समिति के सदस्य व पदाधिकारी द्वारा एवम अशासकीय संस्था के प्राचार्य राम लाल जी सांगितला, विशाल जी पिछोलिया, अरविंद जी विश्नोई, अकरम जी मंसूरी तथा विद्यालय के पूर्व छात्र व स्टाफ द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया एवं अतिथियों को सांवरिया सेठ का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया ।

सरस्वती वंदना नेहा सुहाना शिरीन व अनुषा द्वारा रिकॉर्डिंग सॉन्ग पर नृत्य द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई एवम स्वागत गीत आस्था माया, आलिया, अक्षरा द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। नन्हे- नन्हे बालक बालिकाओं द्वारा भी वेलकम इंग्लिश सॉन्ग पर परफॉर्मेंस किया गया। कार्यक्रम में राजस्थानी नृत्य शानदार वेशभूषा में मारू रंग एवं और रंग दे गीत में दर्शकों का मन मोह लिया । विद्यालय के नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं द्वारा राष्ट्रीय नाटक गांधी जयंती पर गांधी पर शानदार प्रस्तुति दी गई, वहीं सामाजिक नाटक, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भी शानदार प्रस्तुति दि गई।

आदर्श शिशु विद्या मंदिर के बालक बालिकाओं द्वारा चंद्रयान 3 पर तिरंगे की वेशभूषा में शानदार नाटक प्रस्तुत किया, जिससे सभी दर्शकों एवं अतिथियों का मन मोह लिया । कार्यक्रम में चांद कोई दीवाना रिकॉर्डिंग हिंदी सॉन्ग पर माया अक्षरा, नेहा, आलिया ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया । तनीषा के द्वारा क्रांतिकारी नाटक झांसी की रानी ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया। सभी विद्यालय एवं बालक बालिकाओं की पूरी पूरी प्रशंसा की। विद्यालय आदर्श शिशु विद्या मंदिर को 29 वर्ष पूर्ण हो गए जिसमें कई पूर्व छात्र जो कहीं ऊंचाइयों पर पहुंचे हैं उनका भी विद्यालय द्वारा सम्मान किया गया। सांवरिया सेठ का प्रतीक चिन्ह भेंटकर जिसमें विद्यालय से निकले नगर में प्रथम CA बने निर्भीक गांधी एमएससी, एमटेक नमन गांधी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर जामिल मेव, दीपक वर्मा, जेहीरुद्दीन, उदयलाल रेगर एमएससी बीएड, विनोद धोबी एमएससी बीएड करके सीएम राइस में प्रथम श्रेणी में नियुक्ति हुई। इस प्रकार करीब 20-25 पूर्व बालक बालिकाओं का सम्मान किया।

बालिकाओं में सरिता सुधार एमसीए दिव्यांशी कारपेंटर एमएससी (गणित), यश पितलिया एमसीए कालू सोनी एमसीए किया गया। जिनका विद्यालय द्वारा सम्मान किया गया। अंत में आभार समिति के अध्यक्ष पुत्र एवं पूर्व छात्र नमन गांधी (एमएससी एमटेक) द्वारा आभार व्यक्त किया।

Related Post