तैराकी मप्र खेलो युथ स्टेट प्रतियोगिता मे नीमच के 8 खिलाड़ियों ने जीते 15 मैडल, कुल 3 गोल्ड सहित 15 मैडल नीमच के नाम

Neemuch Headlines October 4, 2023, 9:13 am Technology

नीमच। खेलों म प्र यूथ अंडर 18 बॉयज एवं गर्ल्स राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भोपाल मे आयोजित हुई । इस वर्ष भोपाल मे खेलों इंडिया युथ गेम्स हुआ था उसी से प्रेरित होकर व उसी तर्ज पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा अनुसार खेलो म प्र युथ की घोषणा की थी एवं सभी विजेताओ को इनामी राशि की भी घोषणा की जिस अनुसार गोल्ड मैडल पर 31000/- सिल्वर मैडल पर 21000/- ब्रोन्ज़् मैडल पर 11000/- और चुतर्थ आने वाले को भी प्रोत्साहन राशि 11000/- दी जाएगी ।

 अंतिम दिन प्रथा हरोड़ ने दो ब्रोंज तो आद्रिका कविश्वर को एक ब्रोंज मैडल जितने मे मिली कामयाबी । नन्हे तैराक अब तक कुल 15 मैडल नीमच के नाम कर चुके है । नीमच से कुल 8 मे पांच गर्ल्स तो तीन बॉयज खिलाड़ी उज्जैन सम्भाग से खेले जिसमे नीमच के स्टार प्लेयर सिद्धांत सिंह जादोंन ने 50 मी व 100 मी बैक स्ट्रोक मे गोल्ड मैडल एव 200 मी आई एम मे भी धमाकेदार प्रदर्शन कर गोल्ड पर किया कब्ज़ा एवं बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट रहे ।

मात्र 14 वर्षीय कनक श्री धारवाल ने 100 मी ब्रैस्ट स्ट्रोक एवं 200 मी आई एम मे सिल्वर मैडल तो 100 मी बैक स्ट्रोक मे कास्य पर जीत हासिल की। वही आद्रिका कविश्वर 50 एवं 100 मी बटर फ़्लाय् , एवं 400 मी फ्री स्टाइल मे कास्य पदक जिता । एवं वनिष्का चतुर्वेदी को 50 बैक स्ट्रोक एवम 50 मी ब्रैस्ट स्ट्रोक मे कास्य पदक पर जीत हासिल की ।

पृथ्वीराज सिंह हरोड़ ने 200 मी फ्री स्टाइल मे जिता कास्य मैडल एवं अस्मि कटारिया को 200 फ्री स्टाइल मे कास्य पर् जीत हासिल की अस्मि कटारिया मात्र 12 वर्षीय तैराक है जिसने अंडर 18 मे यह जीत हासिल की है । आज प्रथा हरोड़ ने भी अपना खाता खोलते हुए 50 मी फ्री स्टाइल एवं 100 मी फ्री स्टाइल मे कास्य जीतने मे हुई कामयाब ।

नीमच टीम से चयनित 3 बॉयज कोच आयुष गौड़ के साथ व 5 गर्ल्स कोच सुधा सोलंकी सानिध्य मे अपना दम दिखाने गये जिसमे आज अंतिम दिन तक 15 मैडल जीत चुके है । वही आरव शर्मा ने 50 मी बटर फ्लाय् मे अपना बेस्ट टाइम दिया। तैराकी मेंटर प्रभु मूलचंदानी ने बताया की स्विमफ्लाय् स्पोर्ट्स क्लब नीमच नगर पालिका पूल के सभी खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। जिसका श्रेय नीमच नगर पालिका को जिसने खिलाड़ियों को पूल पर सभी सुविधाओ के साथ कोचेस आयुष गौड़ , रोहित अहीर , नीलेश घावरी व अभिषेक अहीर व् ,सुधा सोलंकी सेवाये दे रही है स्विम फ्लाय् स्पोर्ट्स क्लब मोटिवेटर राकेश कोठारी, नितेश शर्मा व विशाल शर्मा ने बताया की नन्हे तैराको की टीम सिद्धांत व आद्रिका के अलावा 12 से 14 वर्षीय नन्हो ने अंडर 18 मे खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर शहर गौरान्वित किया ।

जिला तैराकी संघ अध्यक्ष ने खुशी जाहिर करते हुए बताया सम्भाग से गई टीम मे केवल नीमच के खिलाड़ी मैडल ला रहे है यह संघ, क्लब, नगरपालिका व पेरेंट्स की सकारात्मक सोच का नतीजा है ।

Related Post