बंदर के हमले मे पैड़ से गिरकर घायल हुए नीमच जिले के व्यक्ति की ईलाज के दौरान अहमदाबाद मे मौत

निर्मल मुंदडा October 4, 2023, 7:23 am Technology

परिजनों एवं ग्रामिणो ने वन विभाग व शासन, प्रशासन से की ऊचित मुआवजे की मांग

रतनगढ़। नीमच जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम देहपुर मे दिनांक 25 सितंबर 2023 को अपने खेत पर रखवाली करने के दौरान गोपाल लाल पिता हजारीलाल गुर्जर उम्र लगभग 58 वर्ष बंदरों के झुंड आने पर उन्हें भगाने के लिए गए। इसी दौरान कुछ बंदर पेड़ो पर भी चढ़ गए। तो यह भी बंदरो को भगाने के लिए पेड़ के ऊपर चढ़ गए। इसी दौरान एक बंदर के द्वारा अचानक उनके ऊपर हमला कर दिया गया। जिससे यह पेड़ से नीचे गिर गए।और अचैत हो गए।परिवार वालो को जानकारी मिलने पर इनको लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनगढ़ पर पहुंचे। जहां से उन्हें नीमच रेफर किया।नीमच मे भी स्वास्थ्य मे सुधार नही होने से अहमदाबाद ले जाने की सलाह दी गई। नीमच से उनके परिजन सिविल हॉस्पिटल अहमदाबाद में इलाज के लिए ले गए।दिनांक 30 सितंबर को मेरुदंड गर्दन व पीठ की हड्डी का ऑपरेशन किया गया लेकिन ऑपरेशन के 1 दिन पश्चात उनकी दुखद मृत्यु हो गई। मृतक के एक ही बेटा मोहनलाल है। जो अपने पिताजी को इलाज के लिए पहले नीमच और फिर अहमदाबाद लेकर चला गया। इसी कारण वह वन विभाग में सूचना नहीं दे पाया। क्षेत्र के ग्रामीणों सहित परिजनों ने शासन प्रशासन एवं वन विभाग से मांग की है।कि मृतक आर्थिक रूप से बहुत गरीब परिवार का व्यक्ति था।इनके परिजनों को मृत्यु उपरांत नियमानुसार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए।

Related Post